शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा (Policemen Died In Road Accident) हुआ. दिल्ली से आ रहा गुजरात पुलिस का वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए लोगों में गुजरात के 4 पुलिसकर्मी और एक कैदी शामिल है. कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस सड़क दुर्घटना (Shahpura Road Accident) में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है.
हादसा, विराटनगर क्षेत्र के निकट भाबरू थाना इलाके से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 (Big Accident On NH 28) स्थित नीझर मोड़ पर हुआ. जानकारी के मुताबिक अलसुबह एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाईवे की डिवाइडर पर चढ़ी उसके बाद वहीं पर एक पेड़ से जा टकराई. मौका ए वारदात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था. एक्सीडेंट से फॉर्च्यूनर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें- जोधपुर के बाद अब चूरू में बड़ा हादसा, कई श्रमिक जख्मी...5 की हालत गंभीर
CM गहलोत ने किया ट्वीट: सीएम अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet On Shahpura Accident) किया- दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.
-
दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022