जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. सोमवार से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत के साथ ही कई जगह पर छूट भी दी गई. कई उद्योग धंधे, ऑफिस और दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई. लेकिन जैसे ही बाजारों में लोगों की भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी तो पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया.
हालांकि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई. पुरानी गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही अनुमति दी गई. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करती नजर आई. राजधानी जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों सहित बाहरी इलाकों में करीब 498 जगहों पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है.सभी नाकाबंदी पॉइंट्स पर पुलिस के जवान तैनात हैं.
ये पढ़ें: विधायक अशोक लाहोटी ने छोटे बच्चों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
लॉकडाउन 3 के तहत मिली छूट के बाद बाहर निकले लोगों को भी नाकाबंदी पर रोककर चैकिंग की गई. ताकि अनावश्यक लोग बाहर भीड़ के रूप में इकट्ठा न हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना हो सके. ऐसे में कई जगह पर लोग बिना काम अनावश्यक रूप से घूमते मिले, जिनको पुलिस ने समझाइश कर अपने घरों में रहने की अपील की. वहीं बाहरी इलाकों में लोगों की भीड़ भाड़ भी देखने को मिली.
ये पढ़ें: Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार
लोग सोमवार को कई दिनों बाद बाजारों में निकले और जरूरत के सामान की खरीदारी की. ऐसे में दुकानों पर भी लोगों की भीड़ पहुंची. हालांकि दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों को गोले बनाकर लाइनों में खड़ा किया. वहीं कई जगहों पर तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरती गई. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित रखा गया.