ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: जयपुर में लॉकडाउन को लेकर 'खाकी' सख्त, अराजकतत्वों के जब्त किए वाहन - jaipur news

देश भर में लागू लॉकडाउन के दौरान जयपुर में लागू धारा 144 और लॉक डाउन की पालना करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. पुलिस ने शहर में 200 से अधिक स्थानों को चिन्हित पर पुलिस बल तैनात किया है. साथ ही जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए है. वहीं अनावश्यक रूप से घुमने वाले युवकों के वाहन भी जब्त किए है.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:23 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस का पूरे विश्व में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के साथ ही प्रदेश में धारा 144 भी लगाई गई है. लॉक डाउन के बावजूद भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त

ऐसे में लॉक डाउन के चलते जयपुर शहर की सड़कों पर दिख रही भीड़ भाड़ को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद पुलिस सड़कों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने और धारा 144 की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आई. पुलिस जयपुर शहर में जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए और नाकाबंदी कर लोगों से समझाइश की. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद जयपुर शहर की सड़कें और बाजार सुनसान नजर आए.

ये पढ़ेंः लॉक डाउन में सख्त 'खाकी', गाड़ियों का किया Sanitize

अनावश्यक रूप से बाजारों में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया है,तो कई वाहनों के चालान काटे हैं. केवल इमरजेंसी कार्यों और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है.

लॉक डाउन की पालना के लिए पुलिस ने शहर में 200 से ज्यादा स्थानों को चिन्हित किया है. जयपुर पुलिस की ओर से 202 जगह नाकेबंदी लगाकर लोगों से समझाइश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन के चलते शहर में आवश्यक खानपान और राशन से संबंधित दुकानों के अलावा सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी. शहर में चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट वाहनों को रोका गया है. केवल इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहन ही चल रहें है.

ये पढ़ेंः कोरोना का कहर: राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, भाजपा विधायकों ने की थी मांग

पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकले और अति आवश्यक के होने पर लोग घरों से बाहर निकले. लॉक डाउन के चलते खाद्य सामग्री से जुड़ी दुकानें मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित दुकानें ही खुली रहेंगी. बाकी सभी बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहन भी बंद कर दिए गए हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. बहुत जरूरी कार्य होने मेडिकल या खाद्य सामग्री संबंधित सामान लेने के लिए बाहर निकले और तुरंत अपने घर लौट जाए. पूरे भारत में अब 14 अप्रेल तक लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. जो धारा 144 के पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस का पूरे विश्व में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के साथ ही प्रदेश में धारा 144 भी लगाई गई है. लॉक डाउन के बावजूद भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त

ऐसे में लॉक डाउन के चलते जयपुर शहर की सड़कों पर दिख रही भीड़ भाड़ को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद पुलिस सड़कों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने और धारा 144 की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आई. पुलिस जयपुर शहर में जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए और नाकाबंदी कर लोगों से समझाइश की. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद जयपुर शहर की सड़कें और बाजार सुनसान नजर आए.

ये पढ़ेंः लॉक डाउन में सख्त 'खाकी', गाड़ियों का किया Sanitize

अनावश्यक रूप से बाजारों में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया है,तो कई वाहनों के चालान काटे हैं. केवल इमरजेंसी कार्यों और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है.

लॉक डाउन की पालना के लिए पुलिस ने शहर में 200 से ज्यादा स्थानों को चिन्हित किया है. जयपुर पुलिस की ओर से 202 जगह नाकेबंदी लगाकर लोगों से समझाइश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन के चलते शहर में आवश्यक खानपान और राशन से संबंधित दुकानों के अलावा सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी. शहर में चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट वाहनों को रोका गया है. केवल इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहन ही चल रहें है.

ये पढ़ेंः कोरोना का कहर: राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, भाजपा विधायकों ने की थी मांग

पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकले और अति आवश्यक के होने पर लोग घरों से बाहर निकले. लॉक डाउन के चलते खाद्य सामग्री से जुड़ी दुकानें मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित दुकानें ही खुली रहेंगी. बाकी सभी बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहन भी बंद कर दिए गए हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. बहुत जरूरी कार्य होने मेडिकल या खाद्य सामग्री संबंधित सामान लेने के लिए बाहर निकले और तुरंत अपने घर लौट जाए. पूरे भारत में अब 14 अप्रेल तक लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. जो धारा 144 के पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.