ETV Bharat / city

पूर्व मुख्य सचिव से मोबाइल लूट की वारदात मामला, बदमाशों का पुलिस नहीं जुटा सकी अब तक सुराग - Mobile theft of Rajasthan former Chief Secretary

राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि की मोबाइल लूट ली गई थी. इस मामले में पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं जुटा पाई है. हालांकि, लूट की वारदात के बाद भागते बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं लेकिन उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Mobile Snatching Case in Jaipur, राजीव महर्षि की मोबाइल लूट
पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि की मोबाइल लूट
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 2:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग नहीं जुटा पाई है. सुराग जुटाने के लिए 50 पुलिसकर्मियों की एक टीम लगी हुई है, जो कि घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है.

पुलिस को कुछ स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर पावर बाइक पर भाग रहे बदमाशों की फुटेज प्राप्त हुई है लेकिन फुटेज साफ नहीं होने के चलते बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. वारदात को सुलझाने के लिए गांधीनगर थाना पुलिस के साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम जुटी हुई है. इसके साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा की ओर से टीम का सुपरविजन किया जा रहा है. जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए बदमाशों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें. जयपुरः मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को राजस्थान की पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास शांति पथ पर साइकिलिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल के हैंडल पर स्टैंड पर लगाया हुआ राजीव महर्षि का मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

मोबाइल पर बात करते पैदल जा रहे युवक का मोबाइल लूटा

पावर बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम दिया गया है. माधोविलास निवासी नवप्रीत ने इस संबंध में बनीपार्क थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार शाम को नवप्रीत अपने घर के बाहर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल टहल रहा था. इस दौरान पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और तेजी से गलियों में ओझल हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग नहीं जुटा पाई है. सुराग जुटाने के लिए 50 पुलिसकर्मियों की एक टीम लगी हुई है, जो कि घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है.

पुलिस को कुछ स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर पावर बाइक पर भाग रहे बदमाशों की फुटेज प्राप्त हुई है लेकिन फुटेज साफ नहीं होने के चलते बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. वारदात को सुलझाने के लिए गांधीनगर थाना पुलिस के साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम जुटी हुई है. इसके साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा की ओर से टीम का सुपरविजन किया जा रहा है. जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए बदमाशों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें. जयपुरः मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को राजस्थान की पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास शांति पथ पर साइकिलिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल के हैंडल पर स्टैंड पर लगाया हुआ राजीव महर्षि का मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

मोबाइल पर बात करते पैदल जा रहे युवक का मोबाइल लूटा

पावर बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम दिया गया है. माधोविलास निवासी नवप्रीत ने इस संबंध में बनीपार्क थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार शाम को नवप्रीत अपने घर के बाहर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल टहल रहा था. इस दौरान पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और तेजी से गलियों में ओझल हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.