जयपुर. भाजपा के महामंथन का दूसरा दिन (Mahamanthan High Level Meet) काफी अहम रहेगा क्योंकि आज बीजेपी से जुड़े देशभर के करीब 136 प्रमुख नेता एक जाजम पर बैठकर महामंथन करेंगे. होटल लीला में होने वाली बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक को वर्चुअल रूप से संबोधित (PM Modi To Address BJP Mahamanthan) करेंगे.
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस हाई लेवल बैठक में (BJP Mahamanthan Day 2) पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रदेशों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन प्रभारी, प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी शामिल होंगे. महामंथन का दौर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमें कुल 4 सत्र होंगे. इन सत्रों में पार्टी के आगामी दिनों में शुरू किए जाने वाले संगठनात्मक अभियान और कार्यक्रमों पर तो चर्चा होगी ही साथ ही जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन पर भी फोकस किया जाएगा.
बैठक में (BJP ka Mahamanthan) साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी रोडमैप तैयार किए जाने की संभावना है. खासतौर पर संगठनात्मक दृष्टि से आने वाले चुनाव को लेकर पार्टी किस प्रकार के कार्यक्रम और अभियान हाथ में ले इसकी रूपरेखा पर भी विचार विमर्श होगा. बैठक में संगठन में नवाचार की भी समीक्षा होगी, तो राज्यों के प्रभारियों से रिपोर्ट भी ली जाएगी और उनके परफॉर्मेंस की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान प्रभारी महामंत्री अपना-अपना पक्ष रखेंगे. यहां केंद्र की मोदी सरकार की जनहित के निर्णय पर भी आभार प्रकट किया जाएगा.
शाम को बिरला सभागार में बैठक: आज शाम बिरला सभागार में 7 बजे स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी जन्मशती समारोह के तहत स्मारिका का विमोचन और नागरिक सम्मेलन किया जाएगा. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यक्रम में स्मारिका का भी विमोचन करेंगे (JP Nadda In Birla sabhagar) और अपना संबोधन भी देंगे.