जयपुर. सावन के महीने में प्रदेश भर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी जयपुर में जेडीए की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित राज्य आपदा प्रतिसाद बल मुख्यालय गाडोता परिसर में पौधारोपण किया गया. मुख्यालय परिसर में करीब 10 फीट ऊंचाई तक के 1000 पौधे लगाए गए. SDRF की नवनियुक्त कमांडेंट IPS अमृता दुहान ने बताया कि जेडीए की ओर से आवंटित करीब 70 बीघा भूमि पर पुलिस आवास व निर्माण निगम लिमिटेड राजस्थान जयपुर की ओर से दे दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस व महाप्रबंधक आईपीएस ए पोनुचामी की देखरेख में नवनिर्मित एसडीआरएफ बटालियन परिसर में आयोजित हुआ. जिसमें एसडीआरएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुष्मिता विश्वास ने पौधारोपण किया. वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन आर्म्ड बटालियन के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जंगा, श्रीनिवास राव ने पौधारोपण करके किया.
इस अवसर पर जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ महेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, मुकुंद बिहारी, मोहेश चौधरी ने भी एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ पौधारोपण किया गया. वहीं श्रीनिवास राव ने सभी अधिकारियों और जवानों का हौसला अफजाई किया. उन्होंने कहा कि करते जिस प्रकार से एसडीआरएफ रेस्क्यू करने में तत्परता दिखाती है, ठीक उसी प्रकार 2 दिन में जेडीए के साथ समन्वय में बनाकर इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया है.
पढ़ें: झुंझुनू: एडीएम के साथ 9 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
साथ ही कहा कि एसडीआरएफ इन पौधों का संरक्षण भी करेगी. कमांडेंट अमृता दुहान के अनुसार दो दिवसीय चले वृक्षारोपण कार्यक्रम में जेडीए की ओर से करीब 1000 पौधे रोपित किए गए. जिसमें अशोक, पैंडुला, अमलतास, नीम, करंज, जामुन, शीशम, मौलश्री, गुलमोहर, शहतूत, पीलखान, बीलपत्र और आम के पौधे शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेडीए की ओर से सहयोग करने पर उनका आभार भी जताया. उन्पौहोंने कहा कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी तय की गई है.