जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून को लेकर देशभर में सियासत गरम है. कांग्रेस जहां इन कानून के खिलाफ मोदी सरकार पर लगातार हल्ला बोल रही है तो वहीं मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा नेता इन कृषि कानूनों को किसानों की तकदीर बदलने वाला बताते हुए इसकी खासियत बताने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय रेल और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को जयपुर आए. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस समझ ही नहीं पा रही की दाएं चले या बाएं, इस वजह से कांग्रेस लगातार पीछे की ओर जा रही है.
'एक राज्य विशेष तक सीमित है विरोध'
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के विकास में जुटी है. उनकी आय बढ़ाने, उनके जीवन स्तर में सुधार करने और उनके ऊपर की मुंह मांगी कीमत दिलाने का काम मोदी सरकार लगातार कर रही है, लेकिन विपक्षी दल इसमें भी अड़चन डाल रहे हैं.
गोयल ने कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की सबसे अहम कड़ी किसान है. यदि किसान मजबूत होगा तभी देश आगे बढ़ेगा. गोयल ने कहा कि मौजूदा कृषि कानूनों के जरिए हमने एमएसपी को खत्म नहीं किया बल्कि किसानों को आजाद किया है ताकि वह अपनी उपज कहीं पर भी किसी को भी भेज सके. गोयल के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार ने एमएसपी को भी बढ़ाया है, लेकिन विपक्ष दिशाहीन होने की वजह से किसान और आम लोगों को लगातार भ्रमित कर रही है.
'कृषि कानून का विरोध राज्य तक सीमित'
पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि कानून का विरोध केवल एक राज्य तक ही सीमित है. वहां भी राजनीतिक मजबूरियां हैं, लेकिन देश के अन्य प्रांतों का किसान जागरूक है और वह कांग्रेस से विपक्षी दल के बहकावे में नहीं आने वाला है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस अपने पुराने घोषणापत्र को ही भूल गई है, जिसमें कांग्रेस ने कहा था APMC (Agricultural produce market committee) को खत्म करेंगे. हमने एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट को खत्म नहीं किया, लेकिन उनके दुरुपयोग को रोकने का प्रावधान जरूर बनाया है. गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने MSP के लिए 7 लाख करोड़ की घोषणा की है जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना में बहुत ज्यादा है.
पढ़ें- Special: क्या किसानों को नए कृषि विधेयक से मिलेगा फायदा?
'किसान रेल का भी मिला फायदा'
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने किसान रेल भी चलाई और यह अपने आप में नया प्रयोग था. पहली ट्रेन जब चली तो 100 टन माल गया, लेकिन तीन ही हफ्ते में 400 टन माल गया. गोयल ने बताया कि अब हर जगह से इसकी डिमांड आनी शुरू हो गई है. जब देश के किसान को अपनी उपज देश के किसी भी कोने में बेचने की सुविधा और छूट होगी तो वह उन्नति की राह पर चलेगा और आने वाले दिनों में वह अपनी फसल का निर्यात भी कर पाएगा.
'गहलोत सरकार को जनता ही सिखाएगी सबक'
केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ राजस्थान सरकार की ओर से विरोध किए जाने और उसके खिलाफ अभियान चलाए जाने से जुड़े सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसलिए इसका विरोध कर रही है, लेकिन किसान ही अब कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाएगी.