जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सियासी घटनाक्रम उफान पर है. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव ने पायलट कैंप के विधायकों को गद्दार कह दिया तो पायलट कैंप के विधायकों ने भी पलटवार किया है.
पायलट कैम्प के विधायक मुकेश भाकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव की भाषा लोकतांत्रिक नहीं है. हमारे नेता ने कभी ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया. मुकेश भाकर ने बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अनुसार तो पायलट कैम्प के सभी 19 विधायकों को पार्टी से निकाल देना चाहिए और उन सभी छह विधायकों को मंत्री बना देना चाहिए.
भाकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय पायलट कैम्प के विधायकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. पायलट कैंप के विधायकों के काम भी नहीं किए जा रहे हैं. मुकेश भाकर ने कहा कि अधिकारी कहते हैं कि हम आपका कार्य करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते.
विधायक मुकेश भाकर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस वक्त उनके घर के बाहर जासूसी कराई जा रही है. तीन दिन पहले ही उनके घर के बाहर जासूसी कर रहे दो आदमियों को रोका था. वहां वे सुबह से शाम तक खड़े थे. ऐसे में जब उनसे सवाल किए तो वे लोग वहां से चले गए.
मुकेश भाकर ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि आप यहां पर क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हम हमारा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.