जयपुर. जलदाय विभाग के स्टोर मुंशियों को भी सेवानिवृत्ति पर अब 45 दिन की बजाय 300 छुट्टियों का नकद भुगतान मिलेगा. राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ इस मांग को लेकर 2008 से लगातार संघर्ष कर रह था. वर्षों पुरानी मांग पर वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री का आभार व्यक्त किया है. कर्मचारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए स्वीकृति जारी की है. जिसके बाद विभाग में लगभग एक हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि 11 वर्षों से राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ लगातार धरने प्रदर्शन करता रहा था. कर्मचारियों की मांग थी कि विभाग में कार्यरत अन्य वर्क चार्ज कर्मचारियों से नियमित हुए तकनीकी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय 300 उपार्जित अवकाश का भुगतान मिल रहा है. ऐसे में सेवानिवृत होने वाले स्टोर मुंशी पद के कर्मचारियों को भी 45 दिन की जगह 300 दिवस का नकद भुगतान दिया जाए.
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय ने कहा कि वर्षों पुरानी मांग पर वित्त विभाग ने स्वीकृति देकर अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को न्यायालय में जाने से बचाया है. इसके लिए संगठन वर्तमान राज्य सरकार का आभारी है. यह कर्मचारियों के संघर्ष और संगठन के प्रयासों की जीत है.