जयपुर. पूरे भारत में 30 नवंबर तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से नेशनल हेल्थ कैंपन के तहत अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस को लेकर जागरूक किया जाएगा. यह कहना है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद साकिब का. जयपुर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साकिब ने यह जानकारी दी.
प्रेस कांफ्रेंस में 16 दिनों तक चलने वाले अभियान के बारे में साकिब ने बताया कि रविवार सुबह स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ के साथ ही नेशनल कैंपेनिंग का आगाज कर दिया गया है. जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए दौड़, कुंग फू कराटे, मार्शल आर्ट, योगा सहित अन्य चीजों के बारे में बताया जाएगा.
मौजूदा वक्त में मुल्क के जो हालात हैं, उनके बारे में भी आम जनता को जागरूक किया जाएगा. मॉब लिंचिंग के नाम पर लोगों को मार दिया जाता है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो ऐसे मामलों को लेकर हम लोगों को जागरूक करेंगे. जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं उसे देखते हुए महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जागरूक किया जाएगा.
साकिब ने कहा कि जिस तरह से देश में नफरत का माहौल है, उस परिस्थिति में अपने आप को फिट रखना बहुत जरूरी है. यदि लोग फिट रहेंगे तो देश भी स्वस्थ रहेगा. इस दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ खान, प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद सहित अन्य मौजूद रहे.