जयपुर. बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी पर जयपुर के लोगों ने खुशी जाहिर की है. शहर के अभिमन्यु बंसल का कहना है कि यह चीज ऐतिहासिक रहेगी. अब तक 18 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी. अब यही बच्चे फिर से स्कूल, कोचिंग जाना शुरू कर रहे हैं.
इनका वैक्सीनेशन स्पीड से होगा, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. रामगोपाल विजय का कहना है कि वैक्सीन जरूरी है. इससे घबराना नहीं चाहिए. हमें वैक्सीन का पूरा समर्थन करना चाहिए. बड़ों के साथ बच्चों की सुरक्षा भी जरूरी ह. बच्चे अपने ही हैं. आगे आने वाली पीढ़ी के पीछे ही हम जी रहे हैं.
जयपुर वासी रमेश का कहना है कि बच्चों के टीके लग रहे हैं, यह अच्छी बात है. इस बीमारी का इलाज मात्र टीका ही है. टीका लग जाएगा तो बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा होगी. बच्चों को अधिक से अधिक टीके जल्द लगाने चाहिए. टीका नहीं लगने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
पढ़ें : बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार
रिटायर कर्मचारी कन्हैयालाल का कहना है कि तीसरी लहर से बचने का यही तरीका है. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे भी निवेदन है कि वे लगवाएं. एक अन्य नागरिक लालचंद का कहना है कि वैक्सीन बुजुर्गों ने लगवाई है. बच्चों को भी लगनी चाहिए. इससे वे बीमारी से बचेंगे.