जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर नगर निगम ने शहर के सभी पार्कों को दो पारियों में खोला जरूर, लेकिन यहां निगरानी बरतने में चूक रहा है. ना तो निगम के पार्कों में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो पा रही है. यही नहीं निगम की ओर से तय समय के बाद भी यहां आम जनता पहुंच रही है.
जेडीए की तर्ज पर जयपुर नगर निगम ने भी अपने उद्यानों का समय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक का किया. यही नहीं राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 5.0 के दौरान जारी एडवाइजरी के तहत उद्यानों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटका-तंबाकू खाने-थूकने और धूम्रपान पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, लेकिन निगम के पार्कों में इस एडवाइजरी की पालना नहीं हो रही है.
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में स्थित सबसे बड़े पॉन्ड्रिक उद्यान में जब ईटीवी भारत जायजा लेने पहुंचा तो हकीकत भी सामने आ गई. यहां तय समय के बाद भी क्षेत्रवासी घूमते मिले. कुछ युवा यहां बिना मास्क और धूम्रपान करते हुए भी देखे गए. यही नहीं निगम ने जो दावा किया था कि उद्यान में सभी तरह के झूले और सेल्फी प्वाइंट को प्रतिबंधित करते हुए, उन्हें कवर कराया गया है. वो भी यहां देखने को नहीं मिला.
पढ़ें- बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त, एमएमआरडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
इसके साथ ही उद्यान के झूलों पर युवतियां सेल्फी क्लिक करने में मशगूल मिली. इस संबंध में जब उद्यान की देखरेख में लगे निगम कर्मचारी से पूछा गया तो उन्होंने इतने बड़े उद्यान में महज दो गार्ड तैनात होने से एडवाइजरी फॉलो कराने में अपनी असमर्थता जताई.
हालांकि निगम के पार्कों की मॉनिटरिंग का जिम्मा उद्यान अधीक्षक को सौंपा गया है. साथ ही सावधानियों से जुड़े फ्लेक्स भी पार्कों में चस्पा किए गए हैं. बावजूद इसके क्षेत्रीय लोग इस वैश्विक महामारी के दौर में भी लापरवाही बरत रहे हैं, और जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी है.