ETV Bharat / sports

तिलक वर्मा पुष्पा 3 में करेंगे काम? क्या इसलिए बढ़ाए अल्लू अर्जुन जैसे लंबे बाल - TILAK VARMA

तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने के बाद बड़ा बयान दिया, जो पुष्षा मूवी से जुड़ा है.

Tilak Varma allu arjun and rashmika mandanna
तिलक वर्मा, अल्लू अर्जुन और रशमिका मंदाना (AP and IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 16, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम का ढ़का विश्व भर में बज रहा है. तिलक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में धमाल मचाते हुए 4 मैचों में 280 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला, इसके साथ ही उन्होंने तीसरे और चौथे टी20 मैच में धमाकेदार शतक जड़ने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.

तिलक ने तीसरे टी20 मैच में नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चौथी टी20 में तिलक के बल्ले से 120 रनों की नाबाद पारी निकली. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए. तिलक सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से हराया.

सूर्या ने तिलक से पूछा- क्या पुष्षा 3 में करेगा काम
इसके बाद भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन के साथ एक इंटरव्यू किया. इस दौरान सूर्या ने तिलक से पूछा, 'तिलक मुझे एक सवाल पूछना है. तेरे जो बालों का राज है, इसे देख-देख कर सब लोग तुझे अल्लू अर्जुन, ये क्या है वो तेलगु के सुपर स्टार और तू यहां पर. इस पर तिलक जवाब देते हुए कहते हैं, कुछ नहीं. ये स्टार्टिंग तो आपने ही की थी, अपने मुझे मेरे लंबे बाल देखकर अल्लू अर्जुन बुलाया था. तू तो भाई अल्लू अर्जुन ही लग रहा है. एक बार आप जो बोल देते हो वो फैल जाता है. मुझे अच्छा लगा रहा था कि लंबे बाल पर हेलमेट पहनने का फील अच्छा आता है.

इसके बाद सूर्या तिलक से कहते हैं, मतलब तू ये कहना चाहता है कि तू पुष्पा-3 में काम करना चाहता है. ये बोलना चाह रहा है तू. इस पर तिलक हंसते हुए कहते हैं, अरे कुछ नहीं, अपना काम है बैट और बॉल, ग्राउंड पर खेलना और बाकी बाहर मेहनत करना है. बाकी सब चीज आएगा ऊपर से. इस पर सूर्या कहते हैं, कितना सच्चा और जमीन से जुड़ा हुआ है ये लड़का. सूर्या तिलक के साथ अपना मजाक यहीं खत्म कर देते हैं.

आपको बता दें कि तेलगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की सुपर हिट मूवी पुष्षा टू ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फैंस के दिल में गहरी छाप छोड़ी थी. अब इस मूवी का दूसरा पार्ट भी आ रहा है. अब पुष्पा 2 मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये मूवी में चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित थी.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत को लगा एक और बड़ा झटका, राहुल के बाद ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम का ढ़का विश्व भर में बज रहा है. तिलक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में धमाल मचाते हुए 4 मैचों में 280 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला, इसके साथ ही उन्होंने तीसरे और चौथे टी20 मैच में धमाकेदार शतक जड़ने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.

तिलक ने तीसरे टी20 मैच में नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चौथी टी20 में तिलक के बल्ले से 120 रनों की नाबाद पारी निकली. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए. तिलक सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से हराया.

सूर्या ने तिलक से पूछा- क्या पुष्षा 3 में करेगा काम
इसके बाद भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन के साथ एक इंटरव्यू किया. इस दौरान सूर्या ने तिलक से पूछा, 'तिलक मुझे एक सवाल पूछना है. तेरे जो बालों का राज है, इसे देख-देख कर सब लोग तुझे अल्लू अर्जुन, ये क्या है वो तेलगु के सुपर स्टार और तू यहां पर. इस पर तिलक जवाब देते हुए कहते हैं, कुछ नहीं. ये स्टार्टिंग तो आपने ही की थी, अपने मुझे मेरे लंबे बाल देखकर अल्लू अर्जुन बुलाया था. तू तो भाई अल्लू अर्जुन ही लग रहा है. एक बार आप जो बोल देते हो वो फैल जाता है. मुझे अच्छा लगा रहा था कि लंबे बाल पर हेलमेट पहनने का फील अच्छा आता है.

इसके बाद सूर्या तिलक से कहते हैं, मतलब तू ये कहना चाहता है कि तू पुष्पा-3 में काम करना चाहता है. ये बोलना चाह रहा है तू. इस पर तिलक हंसते हुए कहते हैं, अरे कुछ नहीं, अपना काम है बैट और बॉल, ग्राउंड पर खेलना और बाकी बाहर मेहनत करना है. बाकी सब चीज आएगा ऊपर से. इस पर सूर्या कहते हैं, कितना सच्चा और जमीन से जुड़ा हुआ है ये लड़का. सूर्या तिलक के साथ अपना मजाक यहीं खत्म कर देते हैं.

आपको बता दें कि तेलगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की सुपर हिट मूवी पुष्षा टू ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फैंस के दिल में गहरी छाप छोड़ी थी. अब इस मूवी का दूसरा पार्ट भी आ रहा है. अब पुष्पा 2 मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये मूवी में चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित थी.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत को लगा एक और बड़ा झटका, राहुल के बाद ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.