जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने 14 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन डोटासरा इन 14 महीने में अब तक एक बार भी ऐसा कार्यक्रम नहीं कर सके जिसे उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा सके. जिन हालातों में गोविंद डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान मिली, उसके बाद एक महीने तक तो सरकार बचाने के लिए प्रयास होते रहे, जिसके चलते कोई बड़ा कार्यक्रम गोविंद डोटासरा का नहीं हो सका.
हालांकि, 29 जुलाई 2020 को गहलोत गुट के सभी विधायक और एआईसीसी के नेता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उन्हें पदभार ग्रहण करवाने पहुंचे थे, लेकिन उस समय भी बाड़ाबंदी से सीधे विधायकों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लाया गया था. ऐसे में खुशी से ज्यादा कांग्रेस में सरकार बचाने की चिंता थी.
इसके बाद 1 अक्टूबर 2020 को उनके जन्मदिन पर कोरोना का असर था और कोरोना गाइडलाइन के चलते डोटासरा ने 2020 में अपने जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं किया. यहां तक कि उनके अध्यक्ष बने हुए एक साल होने के अवसर पर भी डोटासरा कोरोना की तीसरी लहर के चलते कोई कार्यक्रम नहीं कर सके, लेकिन अब डोटासरा के समर्थक डोटासरा के इस जन्मदिन को खास बनाना चाहते हैं. यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर 1 अक्टूबर को डोटासरा समर्थकों की शुभकामनाएं लेंगे.
पढ़ें : डोटासरा VS कटारिया : नेता प्रतिपक्ष के बयान से साफ है कि अब भाजपा में वसुंधरा की नहीं चलती..
जिलाध्यक्ष की लाइन में लगे नेता दिखाएंगे दम...
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भले ही इस कार्यक्रम से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हों, लेकिन उनकी कार्यकारिणी के नेता अपने अध्यक्ष का यह जन्मदिन यादगार तौर पर मनाना चाहते हैं. यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संगठन से जुड़े नेताओं की लगातार बैठक हो रही है. यहां तक कि नेताओं ने अपने स्तर पर संगठन के नेताओं को भीड़ जुटाने के लक्ष्य भी दे दिए हैं. वहीं, राजस्थान में क्योंकि अभी तक जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में जिला अध्यक्ष पद के दावेदार नेताओं की ओर से भी गोविंद डोटासरा के लिए शक्ति प्रदर्शन में भीड़ जुटाकर अपना पद सुरक्षित करने का प्रयास होगा.
इससे पहले पायलट समर्थक करते रहे हैं जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अध्यक्ष बनने के 14 महीने बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सचिन पायलट जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर मनाते रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी सचिन पायलट की ओर से सितंबर 2019 में अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन किया गया था.
पढ़ें : REET Exam 2021 : नकल गिरोह पर पहला एक्शन, सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित
उसके बाद इस साल भी सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन उनके सरकारी आवास के बाहर हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे. ऐसे में अब गोविंद डोटासरा के जन्मदिन पर होने वाले शक्ति प्रदर्शन को सचिन पायलट के शक्ति प्रदर्शन से जरूर जोड़ा जाएगा.