ETV Bharat / city

जयपुर: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने दिया पटवारियों के धरने को समर्थन, शनिवार को शहीद स्मारक की सफाई करेंगे पटवारी - अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ

जयपुर में 15 फरवरी से शहीद स्मारक पर चल रहा पटवारियों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा. ये धरना ग्रेड पे 3600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है. साथ ही इन्हें कई कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. इसी के साथ पटवारी शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाएंगे और शहीद स्मारक की सफाई करेंगे.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
शनिवार को शहीद स्मारक की सफाई करेंगे पटवारी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शहीद स्मारक पर अलग-अलग जिलों के पटवारियों की ओर से 15 फरवरी से धरना दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. राजस्व मंत्री भी विधानसभा में कह चुके हैं कि पटवारियों की ग्रेड पे 3600 करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसे लेकर पटवारियों में आक्रोश है.

शनिवार को शहीद स्मारक की सफाई करेंगे पटवारी

बता दें कि सरकार के साथ पटवारियों की कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दूसरी ओर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने पटवारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है और 23 से 31 मार्च तक संघ से जुड़े हुए अलग-अलग संगठन पटवारियों के साथ धरने पर बैठेंगे.

राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल कह चुके हैं कि जब तक ग्रेड पे 3600 सहित उनकी 3 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती है. तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से कहा गया है कि सरकार किसी भी कर्मचारी आंदोलन को कुचल नहीं सकती.

पढ़ें: सुकेत मामले पर पुलिस का पहला एक्शन: एसएचओ नारायण लाल लाइन हाजिर और एएसआई बाबूलाल निलंबित

इसके बाद भी यदि सरकार पटवारियों की मांग नहीं मानती है, तो प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति की घोषणा करेगा. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि बल्लभ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शहीद स्मारक पर बारां, करोली, और झुंझुनू के पटवारी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि फिलहाल राजस्थान पटवार संघ का आंदोलन गांधीवादी तरीके से अहिंसात्मक रूप से चल रहा है. शनिवार को शहीद स्मारक और आस-पास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. साथ ही ऑल इंडिया पटवार संघ ने भी राजस्थान पटवार संघ के आंदोलन को समर्थन दिया है और रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर एक बैठक कर ऑल इंडिया पटवार संघ के पदाधिकारी धरने में शामिल होंगे. जहां सोमवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में शहीद स्मारक पर अलग-अलग जिलों के पटवारियों की ओर से 15 फरवरी से धरना दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. राजस्व मंत्री भी विधानसभा में कह चुके हैं कि पटवारियों की ग्रेड पे 3600 करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसे लेकर पटवारियों में आक्रोश है.

शनिवार को शहीद स्मारक की सफाई करेंगे पटवारी

बता दें कि सरकार के साथ पटवारियों की कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दूसरी ओर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने पटवारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है और 23 से 31 मार्च तक संघ से जुड़े हुए अलग-अलग संगठन पटवारियों के साथ धरने पर बैठेंगे.

राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल कह चुके हैं कि जब तक ग्रेड पे 3600 सहित उनकी 3 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती है. तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से कहा गया है कि सरकार किसी भी कर्मचारी आंदोलन को कुचल नहीं सकती.

पढ़ें: सुकेत मामले पर पुलिस का पहला एक्शन: एसएचओ नारायण लाल लाइन हाजिर और एएसआई बाबूलाल निलंबित

इसके बाद भी यदि सरकार पटवारियों की मांग नहीं मानती है, तो प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति की घोषणा करेगा. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि बल्लभ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शहीद स्मारक पर बारां, करोली, और झुंझुनू के पटवारी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि फिलहाल राजस्थान पटवार संघ का आंदोलन गांधीवादी तरीके से अहिंसात्मक रूप से चल रहा है. शनिवार को शहीद स्मारक और आस-पास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. साथ ही ऑल इंडिया पटवार संघ ने भी राजस्थान पटवार संघ के आंदोलन को समर्थन दिया है और रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर एक बैठक कर ऑल इंडिया पटवार संघ के पदाधिकारी धरने में शामिल होंगे. जहां सोमवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.