जयपुर. देशभर में खराब मौसम का असर लगातार बना हुआ है. इसके असर से अब ना ही हवाई और रेल यात्री परेशान हैं, बल्कि आमजन को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार रात एक फ्लाइट के जरिए यात्रियों को अमृतसर जाना था, लेकिन वहां खराब मौसम के चलते फ्लाइट डायवर्ट होने से जयपुर पहुंच गए. अमृतसर में खराब मौसम के चलते फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हो गई. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e- 6595 जयपुर के लिए डाइवर्ट हुई है. फ्लाइट को कोलकाता से अमृतसर जाना था. लेकिन अमृतसर एयरपोर्ट पर लगातार खराब मौसम का असर बना हुआ रहा. जिसके चलते वहां पर फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी.
अमृतसर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते इस फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर भी खराब मौसम के चलते फ्लाइट 10 से 15 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाती रही. जिसके बाद उसे नीचे उतारा जा सका. 2 साल पहले सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टैग 3 सिस्टम लगाया गया था. जिसके अंतर्गत यदि पायलट को 75 मीटर की विजिबिलिटी मिलती है तो वह फ्लाइट को टेक ऑफ व लैंड कर सकता है. लेकिन देशभर में इस समय कई जगह पर विजिबिलिटी ना के बराबर है और एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के डायवर्ट होने का सिलसिला लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, कई जिलों में घना कोहरा और बारिश का अलर्ट
यह फ्लाइट अमृतसर जानी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते जयपुर आ गई. इससे करीब 150 यात्रियों को रातभर जयपुर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा. हालांकि अभी तक फ्लाइट को क्लीयरेंस नहीं मिली है. जैसे ही अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट को क्लीयरेंस मिलेगी, उसे अमृतसर के लिए रवाना कर दिया जाएगा.