जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.
बता दें कि, राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा, करणी विहार, हरमाड़ा, विद्याधर नगर, नाहरगढ़, कोतवाली, चाकसू, ज्योति नगर, महेश नगर, सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं जालूपूरा, नाहरगढ़, मुहाना, मानसरोवर, कोटखावदा, सोडाला थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू
मुरलीपुरा थाना इलाके में गणेश नगर 6 ए के प्लाट नंबर 89, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 120, 122 से और 127 तक, पारीक पथ, परसराम नगर ढ़हर का बालाजी सीकर सीकर रोड के चयनित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. हरमाड़ा थाना इलाके में भेरूखेड़ा श्याम नगर 11 स्थित भेरूजी मंदिर के सामने वाली गली में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में अयोध्या नगर गांधी पथ विनायक रेजिडेंसी के प्लॉट नंबर 25 से 27 व सामने की तरफ से ए-17 से ए -19 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 5 स्थित मकान नंबर 5/74 व 5/92 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 5/80 व 5/81 तक, पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर सी एल 25 मकान नंबर सी एल 42 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर सी एल 34 व मकान नंबर सीएल-35 तक, नया खेड़ा स्थित पृथ्वी नगर में मकान नंबर 1 ए व मकान नंबर 33 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 11 व मकान नंबर 24 तक, जगदंबा कॉलोनी स्थित मकान नंबर ए- 02 व ए-44 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 34 और 39 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें: CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति
वहीं, नाहरगढ़ थाना इलाके में केशवराव जी की गली में मकान नंबर 3613 से मकान नंबर 3615 और मकान नंबर 3625 से मकान नंबर 3628 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में बाबा हरिशचंद्र मार्ग रायसर प्लाजा के सामने कान जी की गली में मकान नंबर 1645 से 1662 व मकान नंबर 1655 से 1658 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर 11 खटीक मोहल्ला में खटीक तिराहा नाला से गोवर्धन सांवरिया के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में लाल कोठी योजना के मकान नंबर ई-542 से मकान नंबर ई-546 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में वेद विला कॉलोनी के प्लाट नंबर सी- 04 व प्लॉट नंबर सी- 61 ए और बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में गीजगद्विहर के प्लॉट नम्बर-34 से प्लॉट नम्बर-64 तक और प्लॉट नम्बर 42 से प्लॉट नम्बर 45 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू
जालूपुरा थाना इलाके में कायम टेंट हाउस वाली गली में मकान नंबर 270 से मकान नंबर 262/ 331 तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में गोविंदरावजी का रास्ता तीसरा चौराहा की गली में रघुनाथ मंदिर से विजयवर्गीय चौक और तत्कालेश्वर महादेव मंदिर से मकान नंबर 1810 तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में शिवशक्ति नगर मकान नम्बर 98 से मकान नम्बर 115 तक व मकान नम्बर 115 से मकान नम्बर 116 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में पंचवटी कॉलोनी गुर्जर की थड़ी के मकान नंबर 23 से मकान नंबर 25 तक और मकान नंबर 38 से मकान नंबर 40 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
वहीं कोटखावदा थाना इलाके में शिवपुरी कॉलोनी में माल्यास की ढाणी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में नंदपुरी गली नंबर 6 के प्लाट नंबर 32 से प्लाट नंबर 35ए तक, व प्लॉट नंबर 52 से प्लॉट नंबर ए-55 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में चंपा नगर गुर्जर की थड़ी के मकान नंबर 166 से मकान नंबर 173 तक व मकान नंबर 156 से मकान नंबर 165 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 52 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
ये पढ़ें: हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली
जयपुर शहर के 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। 52 थाना इलाकों में करीब 274 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.