ETV Bharat / city

Parliament Winter Session: सांसद राजोरिया ने सेना भर्ती में आयु सीमा में छूट और बेनीवाल ने उठाया निवेशकों से जुड़ा मामला - MP Hanuman Beniwal on Lok Sabha news

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session)में सांसद हनुमान बेनीवाल और डा. मनोज राजोरिया ने राजस्थान से जुड़े अहम मुद्दे उठाए. राजोरिया ने सेना भर्ती में आयु छूट का मुद्दा उठाया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डूबे निवेशकों से जुड़ा मामला उठाया.

Parliament Winter Session
सांसद राजोरिया और हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:29 PM IST

जयपुर. संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थान के दो सांसदों हनुमान बेनीवाल और डा. मनोज राजोरिया ने अहम मुद्दे उठाए. धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान सेना भर्तीयों में अधिकतम आयु सीमा में कम से कम 2 वर्ष की छूट देने का विषय उठाया. जबकि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामला में निवेशकों की राशि लौटाने का मुद्दा उठाया.

सांसद राजोरिया ने बताया कि उन्होनें उन नौजवानों की मांग कि जो राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिल में रखते हुए सेना में भर्ती होना चाहते हैं. मांग को सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा. उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 से ही कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों ने सम्पूर्ण मानव जाति को ही संकट में डाल दिया है. इन परिस्थितियों के कारण ही गत 2 वर्षों में सेना में भर्ती नियमित नहीं हो पाई है. कई युवाओं की इस अवधि में भर्ती नहीं निकलने के कारण अधिकतम आयु सीमा कर गई.

पढ़ें- Parliament Winter Session: राज्यसभा में विपक्षी दलों ने दिया कार्य निलंबन नोटिस

आरएलपी (RLP) संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डूबे निवेशकों से जुड़ा मामला उठाते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का ध्यान आकर्षित किया. बेनीवाल ने कहा कि लाखों निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए इस सोसाइटी ने हड़प लिए. ऐसे में सोसायटी के बोर्ड ने जो गलती की उसकी सजा निवेशकों को नहीं मिलनी चाहिए.

सांसद बेनीवाल ने सदन में कहा कि निर्धन लोग, ठेले चलाने वाले और मजदूरों ने अपनी मेहनत की कमाई की राशि इस सोसाइटी में निवेश की थी. आज वो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में सरकार को गंभीरता के साथ इस सोसाइटी को लेकर चल रहे प्रकरणों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने और हस्तक्षेप करके इस सोसाइटी की 10 हजार करोड़ की संपत्ति नीलाम करके निवेशकों के पैसे दिलवाने की आवश्यकता है. सांसद ने कहा कि राजस्थान से जुड़ी ऐसी दो तीन सोसायटियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

जयपुर के सशस्त्र सेना प्राधिकरण में हुई न्यायायिक सदस्यों की नियुक्ति

राजस्थान के जयपुर स्थित सशस्त्र सेना प्राधिकरण में सितंबर 2021 में 4 सदस्यो की नियुक्ति की गई जिसमें 3 सदस्यों ने कार्य ग्रहण कर लिया. वहीं 31 अक्टूबर 2021 तक इस ट्रिब्यूयनल में 3369 मामले लंबित है,यह जानकारी शुक्रवार को लोक सभा मे सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लिखित में दी. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh on Lok Sabha news) ने भी सांसद को उनकी गई मांग के क्रम में पत्र लिखकर उक्त जानकारी दी है.

पढ़ें-राज्यसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद नासीर बोले- नहीं मांगूंगा माफी, जारी रखूंगा विरोध

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal on Lok Sabha news) के लोक सभा में जिला बाल कल्याण समिति में निहित शक्तियों के ब्यौरे और नागौर पुलिस द्वारा उक्त समिति के अधिकार क्षेत्र से जुड़े मामलो पर अतिक्रमण कर लेने के मामले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सांसद के सवाल का लिखित में जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2020 में एक और वर्ष 2021 में 3 मामले जो गोटन थाने से सम्बन्धित है. जिनमे पुलिस ने उक्त समिति के अधिकार क्षेत्र का उल्लघंन किया.

जयपुर. संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थान के दो सांसदों हनुमान बेनीवाल और डा. मनोज राजोरिया ने अहम मुद्दे उठाए. धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान सेना भर्तीयों में अधिकतम आयु सीमा में कम से कम 2 वर्ष की छूट देने का विषय उठाया. जबकि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामला में निवेशकों की राशि लौटाने का मुद्दा उठाया.

सांसद राजोरिया ने बताया कि उन्होनें उन नौजवानों की मांग कि जो राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिल में रखते हुए सेना में भर्ती होना चाहते हैं. मांग को सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा. उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 से ही कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों ने सम्पूर्ण मानव जाति को ही संकट में डाल दिया है. इन परिस्थितियों के कारण ही गत 2 वर्षों में सेना में भर्ती नियमित नहीं हो पाई है. कई युवाओं की इस अवधि में भर्ती नहीं निकलने के कारण अधिकतम आयु सीमा कर गई.

पढ़ें- Parliament Winter Session: राज्यसभा में विपक्षी दलों ने दिया कार्य निलंबन नोटिस

आरएलपी (RLP) संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डूबे निवेशकों से जुड़ा मामला उठाते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का ध्यान आकर्षित किया. बेनीवाल ने कहा कि लाखों निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए इस सोसाइटी ने हड़प लिए. ऐसे में सोसायटी के बोर्ड ने जो गलती की उसकी सजा निवेशकों को नहीं मिलनी चाहिए.

सांसद बेनीवाल ने सदन में कहा कि निर्धन लोग, ठेले चलाने वाले और मजदूरों ने अपनी मेहनत की कमाई की राशि इस सोसाइटी में निवेश की थी. आज वो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में सरकार को गंभीरता के साथ इस सोसाइटी को लेकर चल रहे प्रकरणों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने और हस्तक्षेप करके इस सोसाइटी की 10 हजार करोड़ की संपत्ति नीलाम करके निवेशकों के पैसे दिलवाने की आवश्यकता है. सांसद ने कहा कि राजस्थान से जुड़ी ऐसी दो तीन सोसायटियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

जयपुर के सशस्त्र सेना प्राधिकरण में हुई न्यायायिक सदस्यों की नियुक्ति

राजस्थान के जयपुर स्थित सशस्त्र सेना प्राधिकरण में सितंबर 2021 में 4 सदस्यो की नियुक्ति की गई जिसमें 3 सदस्यों ने कार्य ग्रहण कर लिया. वहीं 31 अक्टूबर 2021 तक इस ट्रिब्यूयनल में 3369 मामले लंबित है,यह जानकारी शुक्रवार को लोक सभा मे सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लिखित में दी. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh on Lok Sabha news) ने भी सांसद को उनकी गई मांग के क्रम में पत्र लिखकर उक्त जानकारी दी है.

पढ़ें-राज्यसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद नासीर बोले- नहीं मांगूंगा माफी, जारी रखूंगा विरोध

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal on Lok Sabha news) के लोक सभा में जिला बाल कल्याण समिति में निहित शक्तियों के ब्यौरे और नागौर पुलिस द्वारा उक्त समिति के अधिकार क्षेत्र से जुड़े मामलो पर अतिक्रमण कर लेने के मामले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सांसद के सवाल का लिखित में जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2020 में एक और वर्ष 2021 में 3 मामले जो गोटन थाने से सम्बन्धित है. जिनमे पुलिस ने उक्त समिति के अधिकार क्षेत्र का उल्लघंन किया.

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.