ETV Bharat / city

जयपुर: नाहरगढ़ अभयारण्य में बिना ट्रेंकुलाइज किए ही कुएं से बाहर निकाला गया पैंथर

जयपुर के नाहरगढ़ अभयारण्य में 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पैंथर को कुएं से बाहर निकाला गया. पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए जाली की सहायता से बाहर निकाला गया.

Panther Rescue at Nahargarh Sanctuary,  Panther Rescue in Jaipur
कुएं से बाहर निकाला गया पैंथर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ अभयारण्य में मायला बाग इलाके में शनिवार को एक पैंथर कुएं में गिर गया. पैंथर के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर का रेस्क्यू करने का प्रयास किया. वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में करीब 10 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कुएं में गिरे हुए पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए ही 90 फीट गहरे कुएं से बाहर निकाला गया.

कुएं से बाहर निकाला गया पैंथर

पढ़ें- जयपुर में 'सफेद' दहाड़ : ओडिशा के नंदनकानन से आया सफेद बाघ चीनू...वाइल्ड बोर भी बनेंगे आकर्षण का केंद्र

बता दें, जयपुर में पापड के हनुमान मंदिर के पास मायला बाग जंगल के एक कुएं में शुक्रवार शाम पैंथर गिर गया था. इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारी जंगल में गश्त के लिए जा रहे थे, तभी पैंथर के दहाड़ने की आवाज आई. वनकर्मियों ने जंगल के पास स्थित कुएं में देखा तो पैंथर दिखाई दिया. इसके बाद वनकर्मियों ने नाहरगढ़ रेंजर नितिन शर्मा को सूचना दी.

सूचना मिलने पर जयपुर जू वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के लिए सभी संसाधन लेकर पहुंची, लेकिन कुआं करीब 90 फीट गहरा होने की वजह से वन विभाग के संसाधन काम नहीं आ पाए. इसके बाद बिना ट्रेंकुलाइज ही रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. कुएं में फंसे पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए ही जाली की सहायता से बाहर निकालाने के लिए जाली बिछाई गई, जिसके बाद देर रात पैंथर जाली की सहायता से बाहर निकलकर जंगल में भाग गया.

पढ़ें-सिरोही : माउंट आबू में पैंथर के शावक की मौत...इलाज के लिए जोधपुर भेजा था, रास्ते में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार जाली की सहायता से बिना ट्रेंकुलाइज किए पैंथर को बाहर निकालने का यह दूसरा मामला है. वहीं, बिना ट्रेंकुलाइज किए ही पैंथर को कुएं से बाहर निकालने पर अधिकारियों ने भी सराहना की है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ अभयारण्य में मायला बाग इलाके में शनिवार को एक पैंथर कुएं में गिर गया. पैंथर के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर का रेस्क्यू करने का प्रयास किया. वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में करीब 10 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कुएं में गिरे हुए पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए ही 90 फीट गहरे कुएं से बाहर निकाला गया.

कुएं से बाहर निकाला गया पैंथर

पढ़ें- जयपुर में 'सफेद' दहाड़ : ओडिशा के नंदनकानन से आया सफेद बाघ चीनू...वाइल्ड बोर भी बनेंगे आकर्षण का केंद्र

बता दें, जयपुर में पापड के हनुमान मंदिर के पास मायला बाग जंगल के एक कुएं में शुक्रवार शाम पैंथर गिर गया था. इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारी जंगल में गश्त के लिए जा रहे थे, तभी पैंथर के दहाड़ने की आवाज आई. वनकर्मियों ने जंगल के पास स्थित कुएं में देखा तो पैंथर दिखाई दिया. इसके बाद वनकर्मियों ने नाहरगढ़ रेंजर नितिन शर्मा को सूचना दी.

सूचना मिलने पर जयपुर जू वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के लिए सभी संसाधन लेकर पहुंची, लेकिन कुआं करीब 90 फीट गहरा होने की वजह से वन विभाग के संसाधन काम नहीं आ पाए. इसके बाद बिना ट्रेंकुलाइज ही रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. कुएं में फंसे पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए ही जाली की सहायता से बाहर निकालाने के लिए जाली बिछाई गई, जिसके बाद देर रात पैंथर जाली की सहायता से बाहर निकलकर जंगल में भाग गया.

पढ़ें-सिरोही : माउंट आबू में पैंथर के शावक की मौत...इलाज के लिए जोधपुर भेजा था, रास्ते में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार जाली की सहायता से बिना ट्रेंकुलाइज किए पैंथर को बाहर निकालने का यह दूसरा मामला है. वहीं, बिना ट्रेंकुलाइज किए ही पैंथर को कुएं से बाहर निकालने पर अधिकारियों ने भी सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.