ETV Bharat / city

Owl smuggling in Jaipur: तंत्र विद्या में काम आएगा यह दुर्लभ उल्लू , एक लाख ठगने की थी साजिश, 3 ठग गिरफ्तार - Jaipur crime news

जयपुर में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को उल्लू की तस्करी (Owl smuggling in Jaipur) करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने तंत्र-मंत्र के काम के लिए और लक्ष्मी जी का वाहन बताकर उल्लू का सौदा किया था. (cheating in the name of Owl for Black magic in Jaipur)

Owl smuggling in Jaipur
Owl smuggling in Jaipur
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 2:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश में वन्यजीवों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी जयपुर में वन विभाग की टीम ने उल्लू की तस्करी (Owl smuggling in Jaipur) करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा है. कार्रवाई में होप एंड बियोंड संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. डीएफओ वीर सिंह ओला के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बोगस ग्राहक भेजकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम ने आरोपी राकेश कुमावत, संजय कुमावत और दीपक कुमावत को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार तंत्र मंत्र के काम के लिए उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन बताकर उल्लू का सौदा (cheating in the name of Owl for Black magic in Jaipur) तय किया गया था. उल्लू को तंत्र-मंत्र के काम में आने का झांसा देकर 1 लाख रुपए में बेचने का सौदा तय किया गया था. एसीएफ ओपी शर्मा के नेतृत्व में फॉरेस्टर महेश शर्मा, वन रक्षक वीरेंद्र मान और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. होप एंड बियोंड संस्थान के मुताबिक वन्यजीवों की खरीद फरोख्त का सिलसिला नहीं थम रहा है.

पढ़ें- दुर्लभ कछुओं की तस्करी के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गुरुवार को जयपुर में एक व्यक्ति उल्लू (बार्न आउल) का सौदा करते हुए पकड़ा गया है. संस्था के स्वयंसेवी ने बोगस (नकली) ग्राहक बनकर बात की. दिनभर तस्करों ने कभी यहां तो कभी वहां बुलाकर स्वयंसेवी को भगाया. कड़ी मशक्कत के बाद उसने उल्लू के सौदे के लिए सीकर रोड पर 14 नम्बर के पास बुलाया और उल्लू का सौदा किया. इसके बाद धार्मिक भावनाओं का झांसा देकर उसने एक लाख में उल्लू का सौदा तय किया. संस्था ने जयपुर वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद एसीएफ ओपी शर्मा और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर वन्यजीव तस्करों को दबोच लिया.

जयपुर. प्रदेश में वन्यजीवों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी जयपुर में वन विभाग की टीम ने उल्लू की तस्करी (Owl smuggling in Jaipur) करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा है. कार्रवाई में होप एंड बियोंड संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. डीएफओ वीर सिंह ओला के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बोगस ग्राहक भेजकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम ने आरोपी राकेश कुमावत, संजय कुमावत और दीपक कुमावत को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार तंत्र मंत्र के काम के लिए उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन बताकर उल्लू का सौदा (cheating in the name of Owl for Black magic in Jaipur) तय किया गया था. उल्लू को तंत्र-मंत्र के काम में आने का झांसा देकर 1 लाख रुपए में बेचने का सौदा तय किया गया था. एसीएफ ओपी शर्मा के नेतृत्व में फॉरेस्टर महेश शर्मा, वन रक्षक वीरेंद्र मान और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. होप एंड बियोंड संस्थान के मुताबिक वन्यजीवों की खरीद फरोख्त का सिलसिला नहीं थम रहा है.

पढ़ें- दुर्लभ कछुओं की तस्करी के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गुरुवार को जयपुर में एक व्यक्ति उल्लू (बार्न आउल) का सौदा करते हुए पकड़ा गया है. संस्था के स्वयंसेवी ने बोगस (नकली) ग्राहक बनकर बात की. दिनभर तस्करों ने कभी यहां तो कभी वहां बुलाकर स्वयंसेवी को भगाया. कड़ी मशक्कत के बाद उसने उल्लू के सौदे के लिए सीकर रोड पर 14 नम्बर के पास बुलाया और उल्लू का सौदा किया. इसके बाद धार्मिक भावनाओं का झांसा देकर उसने एक लाख में उल्लू का सौदा तय किया. संस्था ने जयपुर वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद एसीएफ ओपी शर्मा और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर वन्यजीव तस्करों को दबोच लिया.

Last Updated : Feb 11, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.