ETV Bharat / city

सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन का एक और मौका - Admission on vacant college seats

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक और मौका है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए छात्रों से 7 से 13 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे (College admission from 7 to 13 September) हैं.

Online application for admission in government colleges, starting from 7th to 13th September
सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन का एक और मौका
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए श्रेणी वार खाली सीटों पर दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 7 से 13 सितंबर तक छात्र खाली सीटों पर ऑनलाइन आवेदन कर (Admission on vacant college seats) सकेंगे.

प्रदेश के विधि और स्कूल ऑफ आर्ट्स को छोड़कर सभी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन का छात्रों को एक और मौका मिला है. इसे लेकर बुधवार से आवेदन शुरू किए जा सकेंगे. ये दौर 13 सितंबर तक चलेगा. वहीं 14 सितंबर को प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की आखिरी तारीख रहेगी. इसके बाद 16 सितंबर को खाली सीटों पर प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 23 सितंबर को मूल दस्तावेजों का सत्यापन और 24 सितंबर को ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि होगी. इसके बाद 28 सितंबर को प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 29 सितंबर को नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटित किया जाएगा. कोविड-19 के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: नागौर: MDSU में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की

उधर, प्रदेश के 941 बीएड कॉलेजों में एक लाख 7 हजार 480 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने और काउंसलिग शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है. कॉलेज चयन के ऑप्शन के लिए स्टूडेंट्स 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहली काउसंलिंग के बाद मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटन की सूची 5 अक्टूबर को पीटीईटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. सफल अभ्यर्थी 6 से 15 अक्टूबर तक एडमिशन फीस के 22 हजार रुपए जमा करवा सकेंगे. 7 से 17 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को उनको आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर संबंधित मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी. इससे पहले यदि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में कोई गलती रह गई है, तो उसमें सुधार का मौका भी दिया गया है. अभ्यर्थी 13 सितंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं.

जयपुर. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए श्रेणी वार खाली सीटों पर दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 7 से 13 सितंबर तक छात्र खाली सीटों पर ऑनलाइन आवेदन कर (Admission on vacant college seats) सकेंगे.

प्रदेश के विधि और स्कूल ऑफ आर्ट्स को छोड़कर सभी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन का छात्रों को एक और मौका मिला है. इसे लेकर बुधवार से आवेदन शुरू किए जा सकेंगे. ये दौर 13 सितंबर तक चलेगा. वहीं 14 सितंबर को प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की आखिरी तारीख रहेगी. इसके बाद 16 सितंबर को खाली सीटों पर प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 23 सितंबर को मूल दस्तावेजों का सत्यापन और 24 सितंबर को ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि होगी. इसके बाद 28 सितंबर को प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 29 सितंबर को नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटित किया जाएगा. कोविड-19 के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: नागौर: MDSU में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की

उधर, प्रदेश के 941 बीएड कॉलेजों में एक लाख 7 हजार 480 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने और काउंसलिग शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है. कॉलेज चयन के ऑप्शन के लिए स्टूडेंट्स 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहली काउसंलिंग के बाद मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटन की सूची 5 अक्टूबर को पीटीईटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. सफल अभ्यर्थी 6 से 15 अक्टूबर तक एडमिशन फीस के 22 हजार रुपए जमा करवा सकेंगे. 7 से 17 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को उनको आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर संबंधित मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी. इससे पहले यदि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में कोई गलती रह गई है, तो उसमें सुधार का मौका भी दिया गया है. अभ्यर्थी 13 सितंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.