ETV Bharat / city

जयपुर: स्मैक तस्करी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 15.600 ग्राम स्मैक बरामद - Smack recovered

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी नॉर्थ और आमेर थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

स्मैक तस्करी  स्मैक बरामद  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट  श्रीगंगानगर  सूरतगढ़  चोरी  क्राइम न्यूज  Crime news  theft  Suratgarh  Shri Ganga Nagar  Jaipur Police Commissionerate  Smack recovered  Smack smuggling
स्मैक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15.600 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सलाम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गंगापुर के हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी करता था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक, नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमिर सौरभ तिवारी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी, गंगापुर सिटी का हिस्ट्रीशीटर आसिफ काना हत्या के मामले में भरतपुर की सेवर जेल में बंद था, जो जमानत पर आने के बाद नीमच मध्यप्रदेश निवासी अपने ससुर मोहम्मद सलीम के साथ जयपुर शहर और अजमेर में काफी मात्रा में स्मैक की तस्करी करता है. पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना एकत्रित करते हुए आरोपी सलीम उर्फ सलाम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को आमेर के नाई की थड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया है, वह अपने जवाई आसिफ और अन्य सप्लायरों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक सप्लाई करता है. आरोपी सलीम पहले सरकारी अफीम एवं एलकलाई कारखाना नीमच मध्यप्रदेश में ड्राइवर प्राइवेट नौकरी करता था. अफीम उत्पादों के बारे में और इस कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूरी जानकारी होने के कारण मोटी कमाई के लालच में उसने अपने जवाई आसिफ काना के साथ मिलकर ड्रग सप्लाई करना शुरू कर दिया. आरोपी किन-किन को इस मैच सप्लाई कर चुका है और कहां-कहां से स्मैक लाई जाती है, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के बाहर पिता-पुत्र पर की फायरिंग, 1 की मौत

फिलहाल, आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल, सुरेंद्र पाल सिंह, जय सिंह, कांस्टेबल कैलाश चंद और कानाराम की सराहनीय भूमिका रही है.

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में चोर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी कल्याणमल ने बताया, बाड़मेर निवासी महिला रश्मि देवी कालका-बाड़मेर ट्रेन में रुड़की से सवार होकर बाड़मेर जा रही थी. सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद महिला ट्रेन में सो गई. इस दौरान चोर महिला का बैग चोरी कर ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चला गया. महिला की आंख खुली तो बैग था, महिला के टीटी को सूचना‌ देने पर उसने महाजन जीआरपी चौकी को सूचित किया.

स्मैक तस्करी  स्मैक बरामद  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट  श्रीगंगानगर  सूरतगढ़  चोरी  क्राइम न्यूज  Crime news  theft  Suratgarh  Shri Ganga Nagar  Jaipur Police Commissionerate  Smack recovered  Smack smuggling
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जालोर: रानीवाड़ा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 31 कार्टून जब्त

जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रेन से उतरते ही महाजन स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश पुत्र सुभाषचंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 32 सूरतगढ़ का रहने वाला बताया. जीआरपी ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया. महाजन रेलवे पुलिस ने आरोपी को सूरतगढ़ जीआरपी को सुपुर्द कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ जीआरपी थाने लाया‌ गया. थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी का‌ मेडिकल मुआयना करवाया गया है, जिसे शनिवार को बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

महिला बोली, आंख लगी तो चोर सामान से भरा बैग लेकर हुआ फरार

महिला रश्मि ने बताया, वह रुड़की में पीएचडी कर रही है. बाड़मेर जाने के लिए कालका बाड़मेर ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सवार हो गई थी. सुबह ट्रेन सूरतगढ़ पहुंची तो एक युवक ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गया. सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद मेरी आंख लग गई. महाजन रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन पहुंचने वाली थी कि आंख खुली तो देखा शीट के नीचे रखा बैग गायब था. मैंने टीटीई को सूचना दी, टीटीई‌ ने तुरंत महाजन जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने चोर को महाजन स्टेशन पर पकड़ लिया.

जयपुर. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15.600 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सलाम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गंगापुर के हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी करता था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक, नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमिर सौरभ तिवारी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी, गंगापुर सिटी का हिस्ट्रीशीटर आसिफ काना हत्या के मामले में भरतपुर की सेवर जेल में बंद था, जो जमानत पर आने के बाद नीमच मध्यप्रदेश निवासी अपने ससुर मोहम्मद सलीम के साथ जयपुर शहर और अजमेर में काफी मात्रा में स्मैक की तस्करी करता है. पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना एकत्रित करते हुए आरोपी सलीम उर्फ सलाम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को आमेर के नाई की थड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया है, वह अपने जवाई आसिफ और अन्य सप्लायरों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक सप्लाई करता है. आरोपी सलीम पहले सरकारी अफीम एवं एलकलाई कारखाना नीमच मध्यप्रदेश में ड्राइवर प्राइवेट नौकरी करता था. अफीम उत्पादों के बारे में और इस कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूरी जानकारी होने के कारण मोटी कमाई के लालच में उसने अपने जवाई आसिफ काना के साथ मिलकर ड्रग सप्लाई करना शुरू कर दिया. आरोपी किन-किन को इस मैच सप्लाई कर चुका है और कहां-कहां से स्मैक लाई जाती है, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के बाहर पिता-पुत्र पर की फायरिंग, 1 की मौत

फिलहाल, आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल, सुरेंद्र पाल सिंह, जय सिंह, कांस्टेबल कैलाश चंद और कानाराम की सराहनीय भूमिका रही है.

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में चोर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी कल्याणमल ने बताया, बाड़मेर निवासी महिला रश्मि देवी कालका-बाड़मेर ट्रेन में रुड़की से सवार होकर बाड़मेर जा रही थी. सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद महिला ट्रेन में सो गई. इस दौरान चोर महिला का बैग चोरी कर ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चला गया. महिला की आंख खुली तो बैग था, महिला के टीटी को सूचना‌ देने पर उसने महाजन जीआरपी चौकी को सूचित किया.

स्मैक तस्करी  स्मैक बरामद  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट  श्रीगंगानगर  सूरतगढ़  चोरी  क्राइम न्यूज  Crime news  theft  Suratgarh  Shri Ganga Nagar  Jaipur Police Commissionerate  Smack recovered  Smack smuggling
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जालोर: रानीवाड़ा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 31 कार्टून जब्त

जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रेन से उतरते ही महाजन स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश पुत्र सुभाषचंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 32 सूरतगढ़ का रहने वाला बताया. जीआरपी ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया. महाजन रेलवे पुलिस ने आरोपी को सूरतगढ़ जीआरपी को सुपुर्द कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ जीआरपी थाने लाया‌ गया. थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी का‌ मेडिकल मुआयना करवाया गया है, जिसे शनिवार को बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

महिला बोली, आंख लगी तो चोर सामान से भरा बैग लेकर हुआ फरार

महिला रश्मि ने बताया, वह रुड़की में पीएचडी कर रही है. बाड़मेर जाने के लिए कालका बाड़मेर ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सवार हो गई थी. सुबह ट्रेन सूरतगढ़ पहुंची तो एक युवक ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गया. सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद मेरी आंख लग गई. महाजन रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन पहुंचने वाली थी कि आंख खुली तो देखा शीट के नीचे रखा बैग गायब था. मैंने टीटीई को सूचना दी, टीटीई‌ ने तुरंत महाजन जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने चोर को महाजन स्टेशन पर पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.