जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना के बारे में हर किसी को जानकारी है. इस न्याय योजना के जरिए कांग्रेस ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में देश के जरूरतमंद ऐसे परिवारों को सालाना 72000 रुपये देने की घोषणा की थी, जिनकी महीने की आय 12 हजार से कम थी. इसके आधार पर कांग्रेस अगर सत्ता में आती तो ऐसे परिवारों को महीने के 6000 और दिन के 200 रुपये मिलते, लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत नहीं सकी और ना ही न्याय योजना पर कोई अमल हो सका.
दरअसल, राजस्थान यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश में 1 दिन के लिए न्याय योजना लागू की है. इसके तहत जितने भी श्रमिक अपने घरों को लौट रहे हैं, उन्हें 200 रुपए दिए जाएंगे. साथ ही राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से आज ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. इसके तहत पूरे प्रदेश में आज 2900 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि वह केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं, कि केंद्र सरकार लोगों को सीधी सहायता प्रदान करे. ताकि फैक्ट्रियों के बंद होने और आर्थिक हालात खराब होने से जो लोगों को परेशानी हो रही है उससे निजात मिल सके.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जो श्रमिक अपने घर जा रहा हैं, उसे यूथ कांग्रेस 1 दिन के लिए न्याय योजना के तहत 200 रुपये देगी. बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक बाबूलाल नागर विधायक, मुकेश गावड़िया भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि आज से कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार ने भी न्याय स्कीम शुरू की है जिसकी देशभर में चर्चा है.