जयपुर: प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था (Priyadarshini Solar Mission And Water Saving Organisation) की ओर से इंदिरा गांधी की जयंती (Indira Gandhi Jayanti) पर इस मैराथन (Marathon) का आयोजन किया गया. इस मैराथन में बियानी कॉलेज, कनोडिया कॉलेज भवानी निकेतन, सेंट्रल एकेडमी आदि कॉलेजों और स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
मैराथन (Marathon) विद्याधर नगर टीपीएस चौराहे से शुरू हुई और अलग-अलग रास्तों से होती हुई विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंची. सभी बालिकाओं ने 3 किलोमीटर की यह मैराथन पूरी की. इस मैराथन में शिरकत करने के लिए विधायक इंद्राज गुर्जर (MLA Indraj Gurjar) और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल (Mayor Jyoti Khandelwal) भी पहुंची.
पढ़ें-भारत की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी कहलाती हैं 'ऑयरन लेडी', जानिए क्यों
कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. आज महिलाओं को इंदिरा गांधी की तरह मजबूत बनने की आवश्यकता है और उन्हें पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी हम सब के लिए प्रेरणा हैं और वह अपने दृढ़ निश्चय के लिए जानी जाती थी. दृढ़ निश्चय के साथ किस तरह से आगे बढ़ा जाए यह सीख हमें इंदिरा गांधी से ही मिलती है. उन्होंने कहा कि देश की हर महिला और हर बालिका इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकती है.
संस्था की फाउंडर एवं आयोजक शशि गुप्ता ने कहा कि आज की नई युवा पीढ़ी में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. उन्हें देश की महान हस्तियों के बारे में जानकारी नहीं है. इंदिरा गांधी (Indira gandhi) एक मजबूत महिला रही है और उन्हें आयरन लेडी (Iron Lady) कहा जाता है. इन बालिकाओं को इंदिरा गांधी की हस्ती से रूबरू कराने के लिए ही इस मैराथन का आयोजन किया गया.