ETV Bharat / city

महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर NSUI का प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान चलाया - price of petrol diesel

कोरोना काल में बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम के विरोध में NSUI ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप पर लोगों से हस्ताक्षर करवाए.

NSUI protested in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में NSUI का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 3:19 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें (rising price of petrol diesel) कोढ़ में खाज का काम कर रही है. तेल के लगातार बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अजमेर, बीकानेर और झालावाड़ में भी प्रदर्शन किया गया.

जयपुर में 22 गोदाम स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध जताया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग भी की. इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आमजन से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने संबंधी मांग पत्र पर आमजन से हस्ताक्षर भी करवाए.

जयपुर में NSUI का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें. CM गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है

NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि कोरोना संकट के दौर में आमजन लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से आमजन का बजट बिगड़ गया है. इसका परिणाम है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ संगठन ने प्रदर्शन किया है. अभिषेक चौधरी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियां और फैसले देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

उनका कहना है कि प्रदेश में जिला स्तर पर भी आज पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया है और लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए हैं. जयपुर में पांच जगहों पर NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग उठाई है.

जयपुर. कोरोना काल में बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें (rising price of petrol diesel) कोढ़ में खाज का काम कर रही है. तेल के लगातार बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अजमेर, बीकानेर और झालावाड़ में भी प्रदर्शन किया गया.

जयपुर में 22 गोदाम स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध जताया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग भी की. इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आमजन से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने संबंधी मांग पत्र पर आमजन से हस्ताक्षर भी करवाए.

जयपुर में NSUI का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें. CM गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है

NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि कोरोना संकट के दौर में आमजन लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से आमजन का बजट बिगड़ गया है. इसका परिणाम है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ संगठन ने प्रदर्शन किया है. अभिषेक चौधरी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियां और फैसले देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

उनका कहना है कि प्रदेश में जिला स्तर पर भी आज पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया है और लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए हैं. जयपुर में पांच जगहों पर NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.