जयपुर. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से रोके जाने के बाद, यूपी पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अरेस्ट कर रखा है. इसके बाद से प्रियंका वहां धरने पर बैठी हैं. साथ ही किसी भी हाल में जमानत नहीं लेने पर अड़ी हुई हैं.
बता दें कि शनिवार को प्रियंका गांधी के सपोर्ट में और यूपी सरकार के विरोध में एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से राजस्थआन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद यूनिवर्सिटी से गांधी सर्किल तक मार्च निकाला गया.
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि यूपी सरकार की ओर से पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी को जबरन सोनभद्र पीड़ितों से मिलने से रोका गया है.
इसके विरोध में एनएसयूआई शनिवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में जयपुर में भी यूनिवर्सिटी से गांधी सर्किल तक मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारी छात्र गांधी सर्किल पहुंच कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए. आपको बता दें कि फिलहाल प्रियंका गांधी मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में धरने पर बैठी हुई हैं.