जयपुर. NEET और JEE परीक्षा स्थगित कराने को लेकर एनएसयूआई ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर गुरुवार को धरना दिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता परीक्षा स्थगित कराने से संबंधित पोस्टर और बैनर भी लिए हुए थे. प्रदेश भर में एनएसयूआई की ओर से यह धरना दिया जा रहा है.
एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना फैला है. जिसे लेकर सभी लोग खौफ में हैं. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग की जा रही है कि जो भी एग्जाम है वह अभी नहीं करवाए जाए. भाटी ने कहा कि प्रमुख रूप से आने वाले दिनों में नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग एनएसयूआई की ओर से की जा रही है.
पढ़ेंः भीलवाड़ाः NSUI का अनोखा प्रदर्शन, कबूतर द्वारा CM को भेजा संदेश
बिहार सहित कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है. परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी पढ़ भी नहीं पाए हैं. यदि ऐसी स्थिति में परीक्षा कराई जाती है तो विद्यार्थियों के साथ यह धोखा होगा. एक विद्यार्थी परीक्षा के लिए साल भर पढ़ाई करता है और यदि वह सही तरीके से पढ़ कर परीक्षा नहीं देगा तो वह मानसिक तनाव में रहेगा. कोरोना महामारी के कारण भी विद्यार्थी मानसिक तनाव में है और ऐसी स्थिति में परीक्षा देना ठीक नहीं है.
पढ़ेंः NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन
एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से मांग की है कि फिलहाल नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित किया जाए या उसका समय थोड़ा आगे बढ़ाया जाए. जब स्थिति सामान्य हो जाए तब यह परीक्षा आयोजित की जाए. रमेश भाटी ने कहा कि एनएसयूआई का यह धरना अनिश्चितकालीन है और पूरे प्रदेश में यह धरना दिया जा रहा है.
बता दें कि 1 से 6 सितंबर तक जेईई और 13 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित होने वाली है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुधवार को कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों से वीसी से चर्चा की गई थी और इसके बाद कांग्रेस ने नीट और जेईई परीक्षा का विरोध करने का निर्णय किया है. इसी निर्णय के क्रम में एनएसयूआई की ओर से प्रदेश भर में यह धरना दिया जा रहा है.