जयपुर. एक साल पहले 13 अगस्त के ही दिन 36 साल बाद वतन वापसी करने वाले गजानंद शर्मा के जहन में आज भी पाकिस्तान में दी गई यातनाएं भरी हुई है. यही वजह है कि अब भी पाकिस्तान का नाम लेते ही गजानन भड़क जाते हैं. यूं तो गजानंद परिवार में अब घुलने-मिलने लगे हैं, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति अब तक ठीक नहीं हो पाई है. वहीं सरकार की ओर से जो सहयोग राशि देने का वादा हुआ था वह भी अब तक पूरा नहीं हुआ है.
पढ़ें - आजादी 'काले पानी' से : राजस्थान ही नहीं पंजाब में भी नासूर बन चुका है 'काला जहर'...देखें ग्राउंड रिपोर्ट
बता दें कि गजानंद शर्मा वही नाम है जिसने अपनी जिंदगी के 36 साल पाकिस्तान की जेल में गुजार दिए. जिसकी13 अगस्त 2018 को भारत सरकार के प्रयासों से वतन वापसी हुई. आज गजानंद सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक अपनी दिनचर्या के काम खुद ही करते हैं. जानकारी के अनुसार गजानंद शर्मा अब परिवार में घुलने-मिलने भी लग गए हैं, उन्हें सब याद भी रहता है. लेकिन अभी भी अगर कोई उनके सामने पाकिस्तान का जिक्र कर दे तो वो गुस्सा हो जाते हैं. साफ है कि उनकी यादों में आज भी पाकिस्तान की जेल में दी गई यातनाओं के दंश बाकी है.
पढ़ें - राजस्थान में है बेनजीर भुट्टो की पुश्तैनी हवेली...सैकड़ों वर्ष बाद भी बनी हुई है मजबूत
गजानंद के बेटे मुकेश शर्मा ने बताया कि 1 साल बाद भी उनके पिता की मानसिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सुधार सिर्फ इतना सा कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब गजानंद से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि वो अब ठीक हैं. वहीं उनकी दाढ़ी बढ़ी होने के सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आपकी दाढ़ी भी तो बढ़ी है, सावन का महीना जो चल रहा है.
गजानंद की पुत्रवधू और पोती ने बताया कि बच्चों के साथ वो बातचीत करते हैं और उनका व्यवहार भी अच्छा रहता है. हालांकि उन्होंने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार ने 1 लाख और अन्य पदाधिकारियों ने 1 लाख देकर मदद करने की घोषणा की थी लेकिन सरकार बदलने के बाद तत्कालीन सरकार की ओर से की गई घोषणा का कोई पता नहीं है.
पढ़ें - पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली
बता दें कि गजानंद पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में 36 साल बंद रहे थे, वह पाकिस्तान कैसे पहुंचे ये भी अभी रहस्य बना हुआ है. लेकिन उनकी मानसिक स्थिति से ये साफ है कि उन्हें वहां काफी यातनाएं झेलनी पड़ी होंगी. यही वजह है कि आज वतन लौटे 1 साल बीत जाने के बाद भी वो सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे हैं.