जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक होने जा रही है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah minute to minute program) करेंगे. उत्तर क्षेत्रीय परिषद के तहत आने वाले 8 राज्यों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे जिसमें चार राज्यों के मुख्यमंत्री और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बैठक में स्वागत उद्बोधन देंगे. बैठक में भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को सदस्य बनाने का मुद्दा प्रमुख होगा. इसके अलावा और कई मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. करीब 25 साल बाद उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक जयपुर में होने जा रही है.
यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम -
कल सुबह 11:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ करेंगे.
सुबह 11.05 से 11.15 तक सीएम अशोक गहलोत स्वागत उद्बोधन देंगे.
11.16 से 11.20 तक दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का संबोधन होगा.
11.21 से 11.25 तक एलजी लद्दाख राधाकृष्ण माथुर का संबोधन होगा.
11.26 से 11.30 तक एलजी जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा का संबोधन होगा.
11.31 से 11.35 तक चंडीगढ़ प्रशासक का संबोधन होगा.
11.36 से 11.40 तक पंजाब के सीएम भगवंत मान का संबोधन होगा.
11.41 से 11.45 तक हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का संबोधन होगा.
11.46 से 11.50 बजे तक हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का संबोधन होगा.
11.51 से 11.55 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुरुआती उद्बोधन होगा.
11:55 से 1:40 तक कार्यसूची पर मद वार चर्चा होगी साथ ही सचिव अंतर राज्य परिषद सचिवालय का प्रजेंटेशन होगा.
दोपहर 1:40 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समापन संबोधन होगा जिसका कोई समय निर्धारित नहीं है.
इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा आभार प्रकट करेंगी.
8 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे भाग: उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होती है. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री, चार राज्यों के उपराज्यपाल भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. जिन राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे उनमें हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. बैठक में 8 राज्यों के प्रतिनिधि अपने स्टेट की आवश्यकताओं और समस्याओं को इस बैठक में रख सकते हैं.
7 एजेंडों को किया शामिल: नवरत्न जोनल काउंसिल की बैठक में कुल 7 एजेंडों को शामिल किया गया है जिन पर चर्चा होनी है. इनमें से भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड से जुड़ा मुद्दा प्रमुख होगा. इसमें राजस्थान को बोर्ड का सदस्य बनाने को लेकर लम्बे समय से चली आ रही मांग को प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि बैठक में राजस्थान को भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य बनाये जाने पर सहमति बन सकती है. इसके अलावा भाखड़ा और पोंग डैम के जलाशय का पूरा करना सुनिश्चित करने का भी एजेंडा इसमें शामिल है.
इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों से दुष्कर्म के मामलों में जांच में तेजी लाने का बिंदु भी शामिल किया गया है. इसके अलावा पॉक्सो से जुड़े केस का अदालतों में तेजी से निस्तारण सुनिश्चित करने का बिंदु भी इस एजेंडे में शामिल है. इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में DBT का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने, PMGSY के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में 500 के बजाय 250 की जनसंख्या का मापदंड रखने और पराली जलाने की रोकथाम का भी मुद्दा बैठक में प्रमुख रूप से रखा जायेगा. केंद्र ने ये सभी 7 मुद्दे अनुमोदित करके राज्य सरकार को भेजे हैं.
शाह का स्वागत कार्यक्रम नहीं होगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार को जयपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाने वाला स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मृत्यु के चलते शनिवार को रखे गए 1 दिन के राष्ट्रीय शोक के कारण भाजपा ने शाह के स्वागत से जुड़े कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. प्रदेश भाजपा की ओर से 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट और एयरपोर्ट के बाहर से लेकर जवाहर सर्किल तक स्वागत सत्कार का कार्यक्रम रखा गया था. भाजपा मुख्यालय के बाहर भी ऐसा ही स्वागत कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटना था. जयपुर भाजपा की ओर से इसकी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई थी लेकिन 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक घोषित होने के चलते यह तमाम स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए. पार्टी नेताओं ने विभिन्न व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना भेज दी है. हालांकि अमित शाह के बाकी के कार्यक्रम जिसमें उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक और उसके बाद भाजपा मुख्यालय आने का उनका कार्यक्रम यथावत रहेगा.