जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है. खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा कि यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर आकर किसी को नामांकन दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी, यह नामांकन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. इस बार ना केवल ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, बल्कि राजस्थान में होने वाले यूथ कांग्रेस के चुनाव में मतदान भी इस बार ऑनलाइन माध्यम से ही होगा. यह प्रक्रिया राजस्थान से पहले पंजाब यूथ कांग्रेस के चुनाव में अपनाई जा चुकी है.
बता दें कि ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने के लिए यूथ कांग्रेस की वेबसाइट पर जाकर यूथ कांग्रेस के सक्रिय सदस्य अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और अगर नंबर मेल खाता है तो सिस्टम उसे नामांकन दाखिल करने वाले पेज पर ले जाएगा. वहीं, 18 से 21 फरवरी तक हर दिन 50 विधानसभा में वोटिंग होगी.
पढ़ें- बीकानेर: पंचायती राज चुनाव के आरक्षण को लेकर निकाली गई वार्ड सदस्यों की लॉटरी
टैब करेगा ईवीएम का काम
राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनाव पहले भी 2 बार हो चुके हैं, लेकिन पहली बार राजस्थान यूथ कांग्रेस में चुनाव में वोटिंग भी ऑनलाइन होगी. जिसमें सक्रिय सदस्य को मतदान भी चुनाव अधिकारी के पास मौजूद टैब के माध्यम से करना होगा. चुनाव अधिकारी जिस टैब के जरिए चुनाव करवाएंगे, वह एक तरीके से ईवीएम का काम करेगी. वोटिंग करने के लिए 18 फरवरी से 21 फरवरी का समय तय किया गया है. प्रत्येक दिन प्रदेश की 50 विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस के लिए चुनाव होंगे.
अध्यक्ष पद के लिए पदाधिकारी होना जरूरी
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए पदाधिकारी होना जरूरी है. तो वहीं बाकी पदों पर सक्रिय सदस्य भी चुनाव लड़ सकेंगे. यूथ कांग्रेस में इस बार 4.50 लाख सदस्यता हुई थी. बता दें कि 5 सदस्य में से एक सदस्य सक्रिय सदस्य होता है. सक्रिय सदस्य ही मत देने का अधिकार रखता है.
प्रत्येक वोटर देगा 5 वोट
1 फरवरी से शुरू होने वाली यूथ कांग्रेस चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर वही उम्मीदवारी जता सकता है, जो पहले यूथ कांग्रेस में किसी पद पर रह चुका हो. अध्यक्ष के अलावा बाकी पदों पर सक्रिय सदस्य भी चुनाव लड़ सकते हैं. प्रदेश में इस बार राजस्थान यूथ कांग्रेस के 4.50 लाख सदस्य बने हैं और हर 5 सदस्य में से एक सक्रिय सदस्य बनता है, जिसके पास मतदान करने का अधिकार होता है. बता दें कि एक सक्रिय सदस्य 5 वोट देगा, जिनमें 1 वोट अध्यक्ष, 1 वोट महासचिव, 1 वोट जिलाध्यक्ष, 1 वोट जिला महासचिव को और 1 वोट विधानसभा अध्यक्ष का होगा.
ये है प्रक्रिया
अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वालों में पहले नंबर पर आने वाला प्रत्याशी अध्यक्ष और उसके बाद में आने वाले 6 उपाध्यक्ष होंगे. इन 6 में से एक महिला और एक एससी-एसटी कैटेगरी का उम्मीदवार होना जरूरी है. अगर शुरुआती 7 में यह दोनों नहीं होंगे तो फिर मत कम आने पर भी छठे और सातवें नंबर पर महिला और एससी-एसटी में से एक को उपाध्यक्ष पद का मौका मिलेगा.
वहीं, यही प्रक्रिया प्रदेश महासचिव में भी अपनाई जाएगी. जिसमें महासचिव पद पर हारने वाले 6 लोगों को प्रदेश सचिव बनाया जाएगा. जिला अध्यक्ष और जिला महासचिव में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. यूथ कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है.
पढ़ें- नामांकन रैली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले नारे लगाने के मामले में विधायक दिलावर दोषी
यूथ कांग्रेस में जब से मनोनयन की जगह चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से यह कहा जाता रहा है कि यह आम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता की पहुंच से दूर हो गया है. इन चुनाव में जमकर धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल होने की बातें अब आम है. इस बार भी अध्यक्ष पद पर भाग्य आजमाने वाले प्रमुख नेता या तो किसी राजनीति परिवार से जुड़े हैं या फिर खुद विधायक हैं या फिर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.
यूथ कांग्रेस के चुनाव में बड़े नेता सक्रिय नहीं होते हैंः अमर दिन फकीर
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार और मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई अमर दिन फकीर ने कहा कि यूथ कांग्रेस के चुनाव में राजनीति से जुड़े बड़े नेता सक्रिय नहीं होते हैं क्योंकि यह राहुल गांधी का निर्देश है. उन्होंने कहा कि वह जब खुद भी पहला चुनाव लड़े थे तो इन्हीं निर्देशों के तहत उन्होंने चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इस बार भी सभी बड़े नेता राहुल गांधी के निर्देशों के अनुसार ही चुनाव से दूरी रखेंगे.
ये हैं अध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवार
- सुमित भवासरा, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष
- मुकेश भाकर, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष और वर्तमान में लाडनूं से कांग्रेस के विधायक
- राकेश मीणा, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष
- रामनिवास गावड़िया, परबतसर से कांग्रेस विधायक. हालांकि इन्होंने अभी चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
- अमर दिन फकीर, मंत्री साले मोहम्मद के भाई. साथ ही पहले यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
- रोहित जोशी, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी के बेटे हैं. इन्होंने भी अभी अपने चुनाव को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.
ये भी जता रहे हैं अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी
- भानु प्रताप सिंह
- प्रवीण व्यास
- आयुष शर्मा
- हिम्मत सिंह
यूथ कांग्रेस चुनाव का कार्यक्रम
- 1 फरवरी से 5 फरवरी तक ऑनलाइन नामांकन दाखिल होंगे.
- 7 और 8 फरवरी को स्क्रूटनी और ऑब्जेक्शन.
- 9 फरवरी को उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाएंगे.
- 18 से 21 फरवरी तक मतदान होगा. हर दिन 50 विधानसभाओं में मतदान होगा.
- 23 फरवरी को नतीजे आएंगे.