जयपुर. लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से किए गए विशेष आर्थिक पैकेज के तहत की जा रही घोषणाओं को कांग्रेस ने जनता के लिए महज छलावा बताया है और कहा है कि इससे जनता को कोई राहत नहीं मिली. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया चेयर पर्सन अर्चना शर्मा ने कहा है कि 12 मई को जब प्रधानमंत्री ने इस आपदा को अवसर में बदलने की बात तो कही लेकिन अब भाजपा के लोग इसे अपने सियासी फायदे के अवसर में बदलने में जुटे हैं.
रविवार को जारी एक बयान में अर्चना शर्मा ने कहा कि जो भी घोषणाएं केंद्रीय वित्त मंत्री ने की है वह सब बजट से पहले की है और उसका सीधे तौर पर जनता को कोई फायदा नहीं मिलेगा. शर्मा के अनुसार आम जनता ये चाहती थी कि सरकार बताए कि इस आपदा में जब उसका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, उस दौरान किस तरह सरकार उनकी आर्थिक मदद करेगी.
पढ़ें- बड़े आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद भी जनता को तत्काल राहत का रहेगा इंतजारः प्रो. जेपी यादव
शर्मा के अनुसार केवल अनाज बांट देना ही राहत नहीं होती, वो तो सभी प्रदेश की सरकारें वितरित करवा रही है. जनजीवन को पटरी पर लाना सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए और उसमें केंद्र सरकार अब तक विफल हुई है.
अर्चना शर्मा ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री भी जनता को अपने बयानों के जरिए लगातार गुमराह कर रहे हैं. रेल मंत्री कहते हैं कि प्रवासियों को लाने ले जाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें चला दी है, लेकिन सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का जो रेल चल रहा है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है. शर्मा ने कहा कि अब आम मध्यमवर्गीय समझ चुका है कि ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी क्योंकि इस तरह की घोषणाएं ही केंद्र सरकार कर रही है.