जयपुर. निर्भया स्क्वाड टीम ने एक सप्ताह में जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की डेढ़ हजार से ज्यादा गर्भवतियों का पंजीकरण किया. साथ ही उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन भी निर्भया टीम ने उपलब्ध करवाए हैं.
निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि शुरू में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के आंकड़े जुटाने के लिए उन्होंने पीएचसी, सीएचसी, महिला एवं बाल विकास की आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली. इसके बाद डोर-टू-डोर जाकर निर्भया टीम ने गर्भवती महिलाओं के परिजनों से समझाइश की. साथ ही टीम गर्भवती को बिना पास के अस्पताल जाने की विशेष अनुमति दिलवाती हैं, ताकि समय पर इलाज मिले. जिन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होती है, उनके लिए पुलिस की ओर से वाहन की व्यवस्था भी करवाई गई है.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बाद मानसिक रोगियों की संख्या में हो सकता है इजाफाः मनोरोग चिकित्सक
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि जयपुर के ब्रह्मपुरी, गलता गेट समेत कई जगहों पर गर्भवती महिलाओं के वाहन व्यवस्था के लिए फोन आया, जिनको संबंधित थाने से ही वाहन उपलब्ध करवाने का इंतजाम किया गया. बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम कोरोना संकट में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
निर्भया टीम जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को जागरूक कर रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्यूटी के साथ ही निर्भया टीम गर्भवती महिलाओं की सहायता भी कर रही है. इसके साथ ही महिलाओं की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी निर्भया टीम अपनी अहम भूमिका निभा रही है.