जयपुर. लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देने के लिए जयपुर पुलिस के महिला गश्ती दल निर्भया स्क्वॉयड की ओर से लगातार जयपुर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में थाना झोटवाड़ा के सहयोग से फ्लैग मार्च किया गया.
टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि फ्लैग मार्च में 40 महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को घरों में रहने का संदेश देते हुए समझाया कि आप घरों से बाहर न निकलें. अपने परिवार पड़ोस और देश की सुरक्षा में योगदान देते हुए घरों में ही रहें.
पढ़ें- लॉकडाउन के तीसरे चरण की भी हो सख्ती से पालना : CM गहलोत
झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते प्रशासन और सरकार आमजन को घरों में रहने को प्रेरित कर रही है. जिससे इस कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके. कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं होने से सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र इसका उपचार है. इससे लोगों को इस खतरनाक वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा जगह-जगह भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.
समाज सेवकों ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स हौसला अफजाई के लिए समाज सेवकों की ओर से विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह उनका सम्मान किया जा रहा है. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में कांटा चौराहा के पास ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों का एयू बैंक की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी की मुहिम पर पानी फेरते नजर आए राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री
वहीं दूसरी ओर कॉलोनियों में सफाई कर्मचारियों को शॉल और मास्क पहनाकर सम्मानित किया गया. समाज सेवक नफीस खान ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने में सफाई कर्मचारी पुलिसकर्मी एवं चिकित्साकर्मी इस मुश्किल घड़ी में आमजन के साथ खड़े हैं. साथ ही समाजसेवी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट भी वितरित कर रहे हैं.