ETV Bharat / city

सीएम सलाहकार आर्य ने संभाला पदभार : राजनीति में जाने पर बोले-जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देंगे, उसे निभाऊंगा - सीएम सलाहकार आर्य ने संभाला पदभार

मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए निरंजन आर्य ने आज मुख्यमंत्री के सलाहकार का पदभार ग्रहण कर (Niranjan Arya took over as CM advisor) लिया है. इस मौके पर उन्होंने राजनीति में उतरने के सवाल पर कहा कि वर्तमान में जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी से निभाएंगे. भविष्य में अगर सीएम की तरफ से जिम्मेदारी दी जाएगी, तो उसे पूरा करेंगे.

Niranjan Arya took over as CM advisor
सीएम सलाहकार आर्य ने संभाला पदभार
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 11:44 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए निरंजन आर्य ने राजनीति (Niranjan Arya on joining politics) में कदम रखने को लेकर चर्चाओं पर कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें वर्तमान में दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करेंगे. भविष्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो भी जिम्मेदार होने देंगे, उसे वो पूरा करेंगे. आर्य ने आज योजना भवन में विधिवत रूप से मुख्यमंत्री के सलाहकार का पदभार संभाला.

इस दौरान निरंजन आर्य ने कहा कि प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता रहेगी. मुख्यमंत्री ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसको पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करूंगा. आमजन से जुड़ाव मेरा पहले भी रहा है और भविष्य में भी रहेगा. लोगों की सुविधा की दृष्टि से योजना भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय लिया है. यहां पर आम आदमी को आने में कोई परेशानी नहीं होगी.

सीएम सलाहकार आर्य ने संभाला पदभार : राजनीति में जाने पर बोले-जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देंगे, उसे निभाऊंगा

पढ़ें: CS Niranjan Arya Bharatpur Visit : राजस्थान में FIR दर्ज करने की अनिवार्यता CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय : निरंजन आर्य

नौकरशाह जनता का नौकर होता हैः सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को नसीहत देते हुए आर्य ने कहा कि उन्हें जनसेवक के रूप में काम करना चाहिए. नौकरशाह शब्द के आगे नौकर लिखा है. इसलिए वह यह मानकर चलें वे जनता के नौकर हैं और जनता की सेवा करना ही उनका पहला कर्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्टीमेटली सारा सिस्टम जनता के लिए है. इस सिस्टम में फीडबैक लेने के लिए जितने जनता के नजदीक रहें, उतनी हकीकत पता चलेगी कि फील्ड में क्या हो रहा है? इसका पता चलेगा? नौकरी में आए हो, सेवा कर रहे हो तो जनता की सेवा करनी चाहिए . इसलिए मैंने मुख्य सचिव के आवास पर भी रोज सुबह लोगों से मिलना जारी रखा.

पढ़ें: Scouts and Guides National Jamboree 2022 : 66 साल बाद स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी राजस्थान को: निरंजन आर्य

आर्य ने भविष्य में राजनीतिक जिम्मेदारी मिलने को लेकर कहा कि आगे के लिए मैं कुछ भी नहीं कह सकता. वर्तमान में सलाहकार कि जो जिम्मेदारी दी है, वही बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा. मुख्यमंत्री का आभारी हूं कि सलाहकार पद पर लगाया है.

जयपुर. मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए निरंजन आर्य ने राजनीति (Niranjan Arya on joining politics) में कदम रखने को लेकर चर्चाओं पर कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें वर्तमान में दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करेंगे. भविष्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो भी जिम्मेदार होने देंगे, उसे वो पूरा करेंगे. आर्य ने आज योजना भवन में विधिवत रूप से मुख्यमंत्री के सलाहकार का पदभार संभाला.

इस दौरान निरंजन आर्य ने कहा कि प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता रहेगी. मुख्यमंत्री ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसको पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करूंगा. आमजन से जुड़ाव मेरा पहले भी रहा है और भविष्य में भी रहेगा. लोगों की सुविधा की दृष्टि से योजना भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय लिया है. यहां पर आम आदमी को आने में कोई परेशानी नहीं होगी.

सीएम सलाहकार आर्य ने संभाला पदभार : राजनीति में जाने पर बोले-जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देंगे, उसे निभाऊंगा

पढ़ें: CS Niranjan Arya Bharatpur Visit : राजस्थान में FIR दर्ज करने की अनिवार्यता CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय : निरंजन आर्य

नौकरशाह जनता का नौकर होता हैः सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को नसीहत देते हुए आर्य ने कहा कि उन्हें जनसेवक के रूप में काम करना चाहिए. नौकरशाह शब्द के आगे नौकर लिखा है. इसलिए वह यह मानकर चलें वे जनता के नौकर हैं और जनता की सेवा करना ही उनका पहला कर्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्टीमेटली सारा सिस्टम जनता के लिए है. इस सिस्टम में फीडबैक लेने के लिए जितने जनता के नजदीक रहें, उतनी हकीकत पता चलेगी कि फील्ड में क्या हो रहा है? इसका पता चलेगा? नौकरी में आए हो, सेवा कर रहे हो तो जनता की सेवा करनी चाहिए . इसलिए मैंने मुख्य सचिव के आवास पर भी रोज सुबह लोगों से मिलना जारी रखा.

पढ़ें: Scouts and Guides National Jamboree 2022 : 66 साल बाद स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी राजस्थान को: निरंजन आर्य

आर्य ने भविष्य में राजनीतिक जिम्मेदारी मिलने को लेकर कहा कि आगे के लिए मैं कुछ भी नहीं कह सकता. वर्तमान में सलाहकार कि जो जिम्मेदारी दी है, वही बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा. मुख्यमंत्री का आभारी हूं कि सलाहकार पद पर लगाया है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.