उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 13 जून को जयन्ती के उपलक्ष्य मे प्रताप गौरव केंद्र " राष्ट्रीय तीर्थ " की ओर से नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 का ऑनलाइन आयोजन 12 जून से 20 जून तक किया जाएगा. इस निमित्त ई-पोस्टर का विमोचन एवं वेबसाइट के परिवर्द्धित संस्करण का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीवर्धन द्वारा किया गया.
इस अवसर उपस्थित प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के प्रथम दिन 12 जून को सायं 5 बजे समारोह का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे जिसमे वह राष्ट्र के नायक महाराणा प्रताप विषय पर अपना उद्बोधन भी देंगे. समापन समारोह 20 जून को होगा जिसमे मुख्य वक्ता केन्द्रीय राज्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल होगे.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत
अनुराग सक्सेना ने बताया कि नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ का ऑनलाइन आयोजन भी किया जाएगा. इसके अंतर्गत प्रतिभागी http://forms.gle/tf2enq4hMBEDeb2EA लिंक पर जाकर अपनी प्रविष्टि भर सकते हैं. जिसमें प्रतिभागियों को दिए गए लिंक पर जाकर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा.दिनांक 14 जून को प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता, 16 जून को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता , 18 जून को कविता पाठ एवं 20 जून को भाषण प्रतियोगिता रहेगी, जिसमें चुने हुए प्रतिभागियों को ऑनलाइन अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग मे एक तो 5 से 14 वर्ष तक तथा दूसरे वर्ग मे 15 वर्ष से 25 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे. एक प्रतिभागी एक प्रतियोगिता अथवा समस्त प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं.
‘स्वच्छता और जागरूकता संदेश रथ’ रवाना
कोरोनाकाल और लाॅकडाउन से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाना अच्छी बात है, लेकिन इसके साथ ही दूर-दराज के इलाकों में बसे इन परिवारों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करना भी अंत्यत आवश्यक है. यह बात श्योर संस्था की ओर से गुरुवार को लोक कलाकारों, भील समुदाय और जोगी जाति के परिवारों के लिए राहत सामग्री साथ लिए 'स्वच्छता और जागरूकता संदेश रथ’ को रवाना करने के अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहीं.
इस मौके पर बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने श्योर संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यह जानकार बेहद खुशी है कि संस्था द्वारा लोक कलाकारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाकर संकट काल में उनकी मदद के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष सजग है. ‘स्वच्छता और जागरूकता संदेश रथ’ के साथ जा रहे संस्था के वाॅलेटियर प्रभावित परिवारों को राशन के किट वितरण के समय उन्हें कोरोना प्रोटोकाल जैसे सोशियल डिस्टेसिंग, हाथ धोने, समय पर जांच करानें जैसे संबधित नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनकी पालना करने की भी शपथ दिला कर उन्हें जागरूक करेंगे.