जयपुर. कर्फ्यू सीमा बढ़ने से आमेर महल प्रशासन ने आमेर फोर्ट में रात्रीकालीन पर्यटन समय सीमा में परिवर्तन किया है. आमेर महल के सुबह के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आमेर महल सुबह 8 बजे से रात्री 8:30 बजे तक खुलेगा, जिसमें सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक दिनभर पर्यटन भ्रमण का रहेगा. वहीं, रात्रीकालीन पर्यटन भ्रमण में समय परिवर्तन किया है, जिसमें शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक आमेर महल भ्रमण के लिए खुलेगा.
आमेर लाइट एंड साउंड में भी एक ही शो किया जाएगा, क्योंकि हिंदी शो 7 बजे से 8 बजे तक होता है. वहीं, अंग्रेजी का रात 8 बजे से 9 बजे तक लाइट एंड साउंड शो चलता है. रात्रीकालीन कर्फ्यू बढ जाने के कारण आमेर महल पर्यटन भ्रमण में परिवर्तन किया गया. कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना और रात्रीकालीन कर्फ्यू के कारण आमेर महल में पर्यटकों के भ्रमण में समय परिवर्तन किया है. आमेर महल रात्रीकालीन प्रवेश में पर्यटकों की दरें प्रभावी रहेगी.
पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 1350 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,34,499
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि पहले आमेर महल पर्यटकों के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता था और रात्रि पर्यटन के लिए शाम को 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक खुला रहता था. लाइट एंड साउंड शो शाम 7:00 से 8:00 और रात 8:00 से 9:00 बजे तक होता था, लेकिन सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आमेर महल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है.
अब आमेर महल सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 8:30 बजे तक खुला रहेगा। रात्रि पर्यटन की दरें शाम को 5:30 बजे बाद लागू होगी। एक ही लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा.