जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. कभी नौतपा में पढ़ रही सूर्य की सीधी किरणों के चलते एक गर्मी का कहर आमजन को देखने को मिल रहा है. तो कभी पश्चिम विक्षोभ और तूफानों के असर के चलते तापमान में बार-बार गिरावट और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
बता दें कि जहां शनिवार शाम को जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ तापमान में गिरावट और तेज हवाओं का दौर देखने को मिला था. तो वहीं आज सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ रहा है.
आज नौतपा के अंतर्गत प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हुई और ज्यादातर शहरों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो आज सर्वाधिक तापमान चूरू में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो आज चूरू में दिन का तापमान बढ़कर 46 डिग्री तक दर्ज किया गया.
राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में भी आज दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान के बढ़ने के साथ ही सूर्य देव के तेवर के आगे आमजन के पसीने छूट रहे हैं. सबसे कम तापमान की बात की जाए तो आज सबसे कम तापमान उदयपुर में दर्ज किया गया. उदयपुर में दिन का तापमान 37 डिग्री रहा. रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात भी ज्यादातर शहरों में तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान बीती रात पाली में 33 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. पश्चिमी राजस्थान के अजमेर बीकानेर जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और आंधी तूफान भी दर्ज की जा सकती है.