जयपुर. प्रदेश में नगर निगम की ओर से गुरुवार को 'रोको टोको' अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को रोका गया और उन्हें मास्क पहनाया गया. साथ ही नगर निगम हेरिटेज कि कमिश्नर लोक बंधु और ग्रेटर के कमिश्नर दिनेश यादव की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई.
नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर दिनेश यादव और हेरिटेज के कमिश्नर लोक बंधु ने पांच बत्ती चौराहे से अभियान की शुरुआत करते हुए बिना मास्क वाले लोगों को टोका और उन्हें मास्क दिया. साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों से समझाइश भी की. उन्हें बताया गया कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है और इसे लेकर लापरवाही न बरतें. दिनेश यादव और लोकबंधु पैदल चलकर पांच बत्ती चौराहे से अजमेरी गेट तक गए.
जहां पर उन्होंने रास्ते में बिना मास्क वाले दर्जनों लोगों को रोककर मास्क दिया. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना की गंभीरता से भी अवगत कराया. इस दौरान कई दुकानदार भी बिना मास्क के बैठे हुए मिले. लोक बंधु और दिनेश यादव ने उन लोगों को भी मास्क बांटे. नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर दिनेश यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. दिनेश यादव ने कहा कि इसी जन जागरूकता अभियान के तहत एमआई रोड व्यापार मंडल और व्यापार मंडल के सहयोग से यह अभियान चलाया गया है. जिसके तहत लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक किया गया. नगर निगम हैरिटेज कमिश्नर लोक बंधु ने बताया कि जन जागरूकता अभियान के तहत व्यापार मंडल, सामाजिक संस्थानों और एनजीओ के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें: सीकर में सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, सबसे ऊपर 'रंगा बिल्ला' का नाम
साथ ही कहा कि गुरुवार को एमआई रोड व्यापार मंडल के सहयोग से यह अभियान चलाया गया और बिना मास्क के मिले लोगों को मास्क बांटे गए. लोक बंधु ने कहा कि 95 फीसदी लोगों ने मास्क लगा रखा था लेकिन शेष 5 फीसदी लोगों से कोरोना फैलने का खतरा है. एमआई रोड व्यापार मंडल आगे हर व्यापार मंडल तक इस कार्यक्रम को पहुंचाएगा.
एक लाख मास्क बांटेगा एमआई रोड व्यापार मंडल..
कोरोना के खतरे को देखते हुए हर वर्ग इसके लिए प्रयास कर रहा है ताकि लोगों में संक्रमण कम से कम हो. इसी कड़ी में एमआई रोड व्यापार मंडल की ओर से एक लाख मास्क बांटने का निर्णय किया गया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरपाल सिंह पाली ने बताया कि एम आई रोड और अन्य जगहों पर व्यापार मंडल की ओर से एक लाख मास्क बांटने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.