जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए प्रदेश में चिरंजीवी मुख्यमंत्री योजना 1 मई से पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है. इस योजना के लिए लाभ लेने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, क्योंकि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. ऐसे में आज कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को इस योजना की अपने प्रभार जिलों में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों से जहां तक संभव हो 1 अप्रैल को अपने प्रभाव जिले में रहने की भी बात कही है. ऐसे में जिन मंत्रियों की उपचुनाव में ड्यूटी नहीं है वह मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में मौजूद रहेंगे. चिरंजीवी योजना की बात की जाए तो इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के करीब एक करोड़ 1 करोड़ 10 लाख लाभार्थियों के साथ ही लघु और सीमांत कृषक, संविदा कर्मियों और अन्य लाभार्थियों को 5 लाख का सालाना इलाज कैशलेस फ्री मिलेगा, तो वहीं बाकी बचे राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए भी यह योजना होगी, जिसमें 850 रुपये के प्रीमियम से आम नागरिक भी सालाना 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा करवा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव में नामांकन के बाद अब राजस्थान कांग्रेस की 'तिकड़ी' असम और केरल के दौरे पर, डोटासरा को खास बुलावा
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार ही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. वहीं, आज भी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में महिला नीति और पर्यटन नीति के नए नियमों को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में 6000 नए गाइडों को भी रजिस्टर्ड किया जाएगा.