जयपुर. शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर जयपुर स्थित वस्त्र इकाइयों में निर्मित नॉन सर्जिकल मास्क यानी कपड़े से निर्मित मास्क को विदेश में निर्यात करने की मांग की है.
सांसद बोहरा ने अपने पत्र में लिखा कि जयपुर स्थित वस्त्र इकाइयां 51 दिन से लॉकडाउन के कारण बंद हैं. जिससे इन वस्त्र इकाइयों के मालिकों और इसमें काम करने वाले श्रमिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है.
साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से लॉकडाउन अवधि में श्रमिकों को नियमित रूप से पारिश्रमिक देने और स्वदेशी उत्पादों को वैश्विक पटल पर अपनी पहचान दिलवाने का आह्वान किया जा रहा है. जिसकी पालना में ये वस्त्र इकाइयों के उत्पादन और निर्यात की स्वीकृति जारी करने की आवश्यकता है ताकि श्रमिकों को जीविकोपार्जन के लिए पारिश्रमिक मिले और उनका पलायन भी रोका जा सके.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च
गौरतलब है कि बीते 20 मार्च से जयपुर में वस्त्र निर्माण की सभी इकाइयां बंद हैं. ऐसी स्थिति में इन में काम करने वाले हजारों मजदूरों के रोजगार पर संकट बन गया है. वहीं इकाई संचालक व्यापारी भी खराब माली हालत के चलते परेशान हैं. ऐसे में सांसद रामचरण बोहरा का ये सुझाव यदि अमल में आता है तो उसका फायदा इन कपड़ा निर्माण इकाइयों के संचालक और इनमें काम करने वाले मजदूरों को मिल पाएगा.