जयपुर. श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत शनिवार को सांगानेर में टोंक रोड स्थित राम मन्दिर, माथुर वैश्य नगर में श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण के तहत सांसद रामचरण बोहरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुर्जर ने एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र कुमार, तथा अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी एवं राजाराम गुर्जर करौली रहे.
कार्यक्रम में महाराज बालमुकुंदाचार्य हाथोज धाम का आशीर्वचन प्राप्त हुआ. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा अतिथियों ने कर पत्रक का विमोचन किया. यह पत्रक घर-घर बंटने वाले हैं. भारत सरकार ने इस मन्दिर के निर्माण के लिये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से ट्रस्ट का गठन किया गया है. इस ट्रस्ट की ओर से मकर सक्रांति 14 जनवरी से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी रविदास जयंती तक सारे देश में जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा. जिसमें कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाकर 10 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये के कूपन तथा अधिक राशि देने के पात्र है. उनके लिये रसीद उपलब्ध होगी। इसी के तहत श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण समिति के कार्यालय सब जगह खोले जा रहे हैं. जिसमें कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण के तहत सांसद रामचरण बोहरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुर्जर ने एक करोड, सुरेन्द्र यादव 21 लाख, राजेन्द्र चंदेला 5 लाख, शीशराम गुर्जर 11 लाख, मनोज मित्तल 11 लाख, निलेश पटेल 11 लाख, शंकर बागड़ा 5 लाख, सुल्तान चौधरी 5 लाख़ रुपये राम मन्दिर निर्माण में देने की घोषणा की. सांगानेर महानगर समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत सांगानेर में श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम ने कहा कि 500 साल के इतिहास में 76 संघर्ष, 4 लाख बलिदान हुए 1990 व 1992 की कारसेवा में हजारों लोग शहीद हुए. अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर मन्दिर बनने का हिन्दु समाज का यह सपना 500 साल की सतत् लड़ाई के बाद पुरा होने जा रहा है. इस जमीन को प्राप्त करने के लिये लाखों लोगों ने जीवन में कष्ट सहा है एवं बलिदान दिया है. इसलिये आवश्यक है कि करोड़ों हाथों से करोडों घरों के सहयोग से यह मन्दिर बनें. इस अवसर पर सांगानेर के सभी नगरों के अभियान प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित हुए.