जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जयपुर शहर भाजपा सांसद रामचरण बौहरा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाए जाने की मांग की. दोनों ही सांसद ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से जुड़ी स्थिति की भी जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी.
पढ़ें- विधायक लाहोटी ने की विधायक कोष से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 1 करोड़ रुपए जारी करने की अनुशंसा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान दोनों ही सांसदों ने प्रदेश की वर्तमान हालातों से अवगत कराया. साथ ही यह भी कहा की केंद्र सरकार जल्द से जल्द और आपूर्ति बढ़ाएं, जिससे कोरोना मरीजों को राहत मिल सके. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि राजस्थान में हाल ही में पहले से मिल रही ऑक्सीजन की आपूर्ति 100 मीट्रिक टन और बढ़ाई गई है. साथ ही प्रदेश को मिलने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भी एक लाख का इजाफा किया गया है.
पहले प्रदेश में 67000 इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही थी, जिसमें एक लाख का इजाफा और किया गया है. सांसद रामचरण बोहरा के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि कि केंद्र सरकार सभी राज्यों के अपने सामर्थ्य के अनुसार पूरी मदद इस महामारी के दौरान करेगी और जल्द ही राजस्थान में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी आपूर्ति में और इजाफा किया जाएगा.
रामचरण बोहरा ने बताया कि वर्तमान में देश में तरल मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को विगत 1 वर्ष के भीतर 10 गुना बढ़ाया गया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये भारतीय रेलवे की ओर से देश में 19 ऑक्सीजन ट्रेनें चलायी जा रही है. इसके साथ ही टैंकरों के जल्दी आवागमन के लिये भारतीय वायुसेना की ओर से हवाई मार्ग से खाली टैंकरों को ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट तक पंहुचाया जा रहा है. केन्द्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी पर्याप्त खरीद की गई है और अतिरिक्त खरीद हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है.
इसके साथ ही रेमडेसिविर दवा के लिए अप्रैल तक जहां देश में 10 प्लांट कार्य कर रहे थे, उन्हे बढ़ाकर 55 किया गया है. उत्पादन को भी 30 लाख से बढ़ाकर 103 लाख यूनिट किया गया है. वैक्सीनेशन में राज्यों के लिए 16.33 करोड़ खुराकें निःशुल्क राज्यों को आवटिंत की जा चुकी है. इससे पहले सांसद रामचरण बोहरा और सीपी जोशी ने रविवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात कर यह मांग की थी.