जयपुर. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कौशल विकास से संबंधित सवाल पूछा. उन्होंने अपने सवाल में पूछा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल प्रमाणन और पूर्व अधिगम प्रमाणन की मान्यता (SC&RPLC) के प्रमाणन के लिए राज्य-वार कितने केन्द्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही राजस्थान में जिला-वार कितने केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
प्रत्येक राज्य और राजस्थान के प्रत्येक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आरसीएंडआरपीएलसी प्राप्त करने वाले लोगों, विशेष रूप से महिलाओं की संख्या कितनी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमकेवीवाई के अंतर्गत कौशल विकास सेवाएं प्रदान करने के लिए कितनी विशेष परियोजनाएं स्थापित की गई हैं और प्रत्येक राज्य तथा राजस्थान के प्रत्येक जिले में इन विशेष परियोजनाओं में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और विशेष रूप से महिलाओं की संख्या का ब्यौरा क्या है. साथ ही कोविड- 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को पुनः कौशल प्रदान करने के लिए अन्य क्या पहल की गई है और यदि है तो उसके संबंध में ब्यौरा क्या है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार किसान नहीं, कॉरपोरेट हाउस को ताकतवर बनाना चाहती है : हरीश चौधरी
सांसद कर्नल राज्यवर्धन द्वारा पूछे गए सवालों का कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री राजकुमार सिंह ने जवाब दिया कि पीएमकेवीवाई 2016-20 के विशेष परियोजना घटक के अंतर्गत 1.75 लाख उम्मीदवार प्रशिक्षित किए गए हैं, जिनमें समूचे देश में 0.95 लाख महिलाएं हैं. राजस्थान राज्य में 2 हजार 690 उम्मीदवार प्रशिक्षित किए गए हैं, जिनमें से 1 हजार 171 महिलाएं हैंं. राजस्थान में अल्पावधि प्रशिक्षण (एसटीटी) के अंतर्गत कुल 1 हजार 385 केन्द्र हैं, जिनमें 2 लाख 71 हजार 343 कुल प्रशिक्षाणर्थी हैं. इसमें से 1 लाख 21 हजार 834 महिला प्रशिक्षणार्थी हैं. इसी प्रकार पूर्व शिक्षण मान्यता (आरपीएल) के अंतर्गत कुल 4 लाख 08 हजार 017 प्रशिक्षणार्थी हैं, जिनमें से 1 लाख 83 हजार 428 महिला प्रशिक्षणार्थी हैं. जयपुर जिले में अल्पावधि प्रशिक्षण (एसटीटी) के अंतर्गत कुल 194 केन्द्र हैं, जिनमें 37 हजार 494 कुल प्रशिक्षणार्थी हैं. इसमें से 16 हजार 798 महिला प्रशिक्षणार्थी हैं. इसी प्रकार पूर्व शिक्षण मान्यता (आरपीएल) के अंतर्गत कुल 1,00,187 प्रशिक्षणार्थी हैं, जिनमें से 44 हजार 976 महिलाए प्रशिक्षणार्थी हैं. पीएमकेवीवाई (2016-20) के अंतर्गत उत्तीर्ण उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र कौशल परिक्षणों द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश माथुर ने राज्यसभा में उठाया जवाई बांध के पुनर्भरण का मुद्दा
पीएमकेवीवाई 2016-20 के विशेष परियोजना घटक के अंतर्गत नव अल्पावधि प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडी) ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) के अंतर्गत पता लगाए गए 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए पीएमकेवीवाई 2.0 (2016-20) के अंतर्गत महामारी के कारण वापस लौटी महिलाओं सहित प्रवासियों के कौशल प्रशिक्षण के लिए पहल की है. इस योजना के तहत 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा झारखंड के 116 जिलों को तीन लाख उम्मीदवारों के प्रशिक्षण का लक्ष्य (अल्पावधि प्रशिक्षण तथा पूर्व शिक्षण मान्यता प्रत्येक के लिए 1.5 लाख) आवंटित किया गया है.