जयपुर. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने क्वॉरेंटाइन में 14 दिन गुजार लिए हैं और वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. ऐसे लोगों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.
-
श्री @ashokgehlot51 जी राजस्थान सरकार ने अन्य प्रान्तों के मजदूरों को प्रान्त के बॉर्डर के जिलों पर कोरोनटाईन किया था ओर 14 दिवस पूर्ण हो गए है तो उन्हें भी उदारता दिखाकर उनके राज्य में वहां की सरकार /प्रशासन से वार्ता करके उन्हें उनकेसम्बंधित राज्य में भेजे !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री @ashokgehlot51 जी राजस्थान सरकार ने अन्य प्रान्तों के मजदूरों को प्रान्त के बॉर्डर के जिलों पर कोरोनटाईन किया था ओर 14 दिवस पूर्ण हो गए है तो उन्हें भी उदारता दिखाकर उनके राज्य में वहां की सरकार /प्रशासन से वार्ता करके उन्हें उनकेसम्बंधित राज्य में भेजे !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 15, 2020श्री @ashokgehlot51 जी राजस्थान सरकार ने अन्य प्रान्तों के मजदूरों को प्रान्त के बॉर्डर के जिलों पर कोरोनटाईन किया था ओर 14 दिवस पूर्ण हो गए है तो उन्हें भी उदारता दिखाकर उनके राज्य में वहां की सरकार /प्रशासन से वार्ता करके उन्हें उनकेसम्बंधित राज्य में भेजे !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 15, 2020
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री के नाम ट्वीट किया और मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से फोन के जरिए बात कर ये मांग की. बेनीवाल का कहना था कि 14 दिन के बाद यह साफ हो जाता है कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित थे या नहीं. ऐसे में जो प्रवासी या अन्य लोग अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन में फंसे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्वस्थ होने के बाद उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.
यह भी पढ़ेंः COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील
बेनीवाल ने कहा कि राज्य के विभिन्न बॉडर्स पर अलग-अलग जिलों में क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी राजस्थानी लोगों को उनके गांव और शहरों तक छोड़ने की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए. क्योंकि जो व्यक्ति स्वस्थ हैं, उन्हें यदि बिना वजह रोका जाएगा तो वे मानसिक रूप से परेशान हो जाएंगे. ऐसे में जिन प्रवासी लोगों ने 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन की अवधि गुजार ली है और स्वस्थ हैं. उन्हें सरकार उनके घर पहुंचाए.