ETV Bharat / city

कोरोना काल मे जयपुर एयरपोर्ट का कीर्तिमान, पहली बार 100 से अधिक एयर एम्बुलेंस हुई संचालित - जयपुर एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस

जयपुर एयरपोर्ट ने कोरोना काल में इतिहास रच दिया है. जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो विमान और एयर एंबुलेंस को सरकार की ओर से छूट भी दी गई थी. जिसके बाद कोरोना काल में 100 से अधिक एयर एंबुलेंस का आवागमन भी हुआ.

air ambulance, एयर एम्बुलेंस
100 से अधिक एयर एम्बुलेंस का संचालन
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर कम हो रहा है और ट्रांसपोर्टेशन दोबारा से पटरी पर आने भी लगा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सबसे बड़ा असर एविएशन सेक्टर पर देखने को मिला था.

पढ़ेंः Weather Update : राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

हवाई सेवाओं को सरकार की ओर से पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो विमान और एयर एंबुलेंस को सरकार की ओर से छूट भी दी गई थी. जिसके बाद कोरोना काल में 100 से अधिक एयर एंबुलेंस का आवागमन भी हुआ.

जानकारी के अनुसार कोविड-19 में एयर एंबुलेंस की आवाजाही ने जयपुर एयरपोर्ट पर इतिहास रच दिया है. इसमें सबसे रोचक बात यह है, कि राज्य से बाहर दूसरे बड़े शहरों में यह ज्यादातर गंभीर मरीजों को लेने की बजाय जयपुर छोड़ने एयर एंबुलेंस पहुंची है. 95 प्रतिशत ऐसी एयर एंबुलेंस जयपुर आई है जिनमे कोरोना से संक्रमित मरीजो को लाया गया था.

हर साल जयपुर एयरपोर्ट से महज 10 से 15 एयर एंबुलेंस का ही संचालन होता था, लेकिन कोरोना के दौर में इलाज के लिए बेड के साथ ही ऑक्सीजन की भारी किल्लत भी रही. सिफारिशों के बाद भी अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी. मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में स्थितियां काफी गंभीर हो गई थी. इसके बावजूद बड़े शहरों में रह रहे लोग मरीजों को उपचार के लिए जयपुर लेकर आ रहे थे.

एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर इतिहास में पहली बार ऐसा रहा कि जब 1 साल में 100 से अधिक एंबुलेंस का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ है. इन 100 एयर एंबुलेंस में से 80 एयर एंबुलेंस से मरीजों को उपचार के लिए यहां लाया गया था. जबकि 20 एयर एंबुलेंस से मरीजों को यहां से बाहर भी भेजा गया था. मार्च से मई माह के अंत तक 16 एयर एंबुलेंस का जयपुर एयरपोर्ट पर आवागमन भी हुआ था. हालांकि यह सिलसिला अभी भी जारी है.

पढ़ेंः भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा- सचिन पायलट अच्छे नेता, जल्द होंगे हमारे!

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकतर लोग एयर एंबुलेंस के लिए दिल्ली में संपर्क करते थे और वहां से एयर एंबुलेंस भी मंगवाते थे. यहां उनके बुकिंग सेंटर नहीं होने के चलते यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था और वहां से एयर एंबुलेंस के जरिए ही मरीजों को लाना पड़ता था.

एयर एंबुलेंस के लिए अलग से किए गए उपायः

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस को लेकर अलग से भी इंतजाम किए गए हैं. टर्मिनल 2 पर ही उसे उतारा भी ज्यादा है. वहीं, एंट्री गेट से एंबुलेंस प्रवेश और निकास करती है. वहां पर 24 घंटे मेडिकल टीम भी तैनात रहती है. चंद मिनटों में ही मरीज को एयरपोर्ट से अस्पताल तक भिजवाया भी जाता है.

राजस्थान से भी 3 नेताओं को किया था एयरलिफ्टः

एंबुलेंस की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से 3 राजनेताओं को भी एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था. जिसमें मास्टर भंवरलाल मेघवाल, किरण माहेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी भी थे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर कम हो रहा है और ट्रांसपोर्टेशन दोबारा से पटरी पर आने भी लगा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सबसे बड़ा असर एविएशन सेक्टर पर देखने को मिला था.

पढ़ेंः Weather Update : राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

हवाई सेवाओं को सरकार की ओर से पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो विमान और एयर एंबुलेंस को सरकार की ओर से छूट भी दी गई थी. जिसके बाद कोरोना काल में 100 से अधिक एयर एंबुलेंस का आवागमन भी हुआ.

जानकारी के अनुसार कोविड-19 में एयर एंबुलेंस की आवाजाही ने जयपुर एयरपोर्ट पर इतिहास रच दिया है. इसमें सबसे रोचक बात यह है, कि राज्य से बाहर दूसरे बड़े शहरों में यह ज्यादातर गंभीर मरीजों को लेने की बजाय जयपुर छोड़ने एयर एंबुलेंस पहुंची है. 95 प्रतिशत ऐसी एयर एंबुलेंस जयपुर आई है जिनमे कोरोना से संक्रमित मरीजो को लाया गया था.

हर साल जयपुर एयरपोर्ट से महज 10 से 15 एयर एंबुलेंस का ही संचालन होता था, लेकिन कोरोना के दौर में इलाज के लिए बेड के साथ ही ऑक्सीजन की भारी किल्लत भी रही. सिफारिशों के बाद भी अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी. मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में स्थितियां काफी गंभीर हो गई थी. इसके बावजूद बड़े शहरों में रह रहे लोग मरीजों को उपचार के लिए जयपुर लेकर आ रहे थे.

एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर इतिहास में पहली बार ऐसा रहा कि जब 1 साल में 100 से अधिक एंबुलेंस का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ है. इन 100 एयर एंबुलेंस में से 80 एयर एंबुलेंस से मरीजों को उपचार के लिए यहां लाया गया था. जबकि 20 एयर एंबुलेंस से मरीजों को यहां से बाहर भी भेजा गया था. मार्च से मई माह के अंत तक 16 एयर एंबुलेंस का जयपुर एयरपोर्ट पर आवागमन भी हुआ था. हालांकि यह सिलसिला अभी भी जारी है.

पढ़ेंः भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा- सचिन पायलट अच्छे नेता, जल्द होंगे हमारे!

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकतर लोग एयर एंबुलेंस के लिए दिल्ली में संपर्क करते थे और वहां से एयर एंबुलेंस भी मंगवाते थे. यहां उनके बुकिंग सेंटर नहीं होने के चलते यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था और वहां से एयर एंबुलेंस के जरिए ही मरीजों को लाना पड़ता था.

एयर एंबुलेंस के लिए अलग से किए गए उपायः

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस को लेकर अलग से भी इंतजाम किए गए हैं. टर्मिनल 2 पर ही उसे उतारा भी ज्यादा है. वहीं, एंट्री गेट से एंबुलेंस प्रवेश और निकास करती है. वहां पर 24 घंटे मेडिकल टीम भी तैनात रहती है. चंद मिनटों में ही मरीज को एयरपोर्ट से अस्पताल तक भिजवाया भी जाता है.

राजस्थान से भी 3 नेताओं को किया था एयरलिफ्टः

एंबुलेंस की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से 3 राजनेताओं को भी एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था. जिसमें मास्टर भंवरलाल मेघवाल, किरण माहेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी भी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.