जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी की 6 मार्च को होने वाली सेवानिवृत्ति को देखते हुए हाइकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव (Justice MM Srivastava) को (Acting Chief Justice of Rajasthan High Court) कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जस्टिस श्रीवास्तव 7 मार्च से सीजे पद से जुड़ा कामकाज देखेंगे.
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जस्टिस श्रीवास्तव का जन्म 6 मार्च 1964 को बिलासपुर में हुआ था. वर्ष 1987 में एमपी बार कौंसिल से पंजीकृत होने के बाद इन्होंने वकालत शुरू की थी. वर्ष 2005 में इन्हें डेजिग्नेटेड सीनियर एडवोकेट बनाया गया था.
पढ़ेंः बड़ी खबर : स्टेनोग्राफर भर्ती-2018 का अतिरिक्त परिणाम होगा जारी...
इसके बाद वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के जज बने थे. इसके बाद 18 अक्टूबर को इनका तबादला राजस्थान हाइकोर्ट में किया गया था. यहां उन्होंने वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया था. अब उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट के नए सीजे का कार्यभार दिया गया है.