जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को भले ही प्रश्नकाल और शून्यकाल ना हुआ हो लेकिन, भाजपा विधायक सुरेश रावत अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनोखे तरीके से अपने साथ पुष्कर सरोवर का दूषित जल लेकर आए. जहां, रावत दो डिब्बों में दूषित जल लेकर आए, जिसमें से एक डिब्बे में कुछ मरी हुई मछलियां भी थी.
पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश रावत के अनुसार धार्मिक स्थल पुष्कर में सरोवर का विशेष महत्व है. इस का जल इन दिनों दूषित है, आलम यह है कि गंदे पानी के चलते यहां मछलियां भी मर रही हैं.
सुरेश रावत चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अपने बजट में पुष्कर सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें. यहीं कारण है कि वह अपने साथ विधानसभा में दूषित जल और मरी हुई मछलियां साथ लेकर आएं हैं.
Rajasthan Budget 2021 : सीएम गहलोत आज पहली बार पेश करेंगे पेपरलेस बजट...इन सेक्टरों पर रह सकती है खास मेहरबानी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश करेंगे. सीएम गहलोत सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे. पहली बार बजट को पेपरलेस करने के लिए उठाए गए कदम के तहत विधानसभा में मौजूद सभी सदस्यों को टेबलेट के माध्यम से बजट की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी. कोरोना काल में बिगड़ी अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार के लिए बजट काफी चुनौतीपूर्ण है.