जयपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से भारत सरकार पर दिए जा रहे व्यक्तत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के काबिना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार वक्तव्य जारी कर सारा का सारा ठीकरा भारत सरकार पर फोड़ने का काम कर रहे हैं, लेकिन वे ये भी बताएं कि भारत सरकार ने पीएम केयर फंड से आपकी सरकार को कितने वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का काम किया और आपने उनका क्या किया?
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि क्या राजस्थान सरकार के मंत्री यह बताने की कोशिश करेंगे कि भारत सरकार ने आपको बीकानेर, अजमेर, जयपुर और अलवर के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जो फंड दिया गया, उससे आपने कौन सा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया. जिन ऑक्सीजन प्लांटों के अंदर 1600 सिलेंडर प्रतिदिन तैयार होने की उम्मीद थी, आपने वह काम कर लिया क्या?
शर्मा ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में जहां चिकित्सा महकमे की बात है तो चिकित्सा स्टेट का विषय है और राजस्थान की सरकार को ही चिकित्सक महकमे को चुस्त-दुरुस्त करना चाहिए. उसके बावजूद भी भारत सरकार जो सहयोग कर रही है, उस सहयोग को आप ठीक तरीके से काम में नहीं ले रहे हैं, उसको नीचे तक पहुंचाने का काम नहीं कर रहे हैं और उल्टा भारत सरकार पर आप आरोप-प्रत्यारोप लगाने का काम कर रहे हैं. मैं चाहूंगा कि इस कोरोना की लड़ाई में हम सब मिलकर जनता को बचाने का काम करें. इस तरीके से राजनीतिक बयानबाजी देने से जनता की समस्या का समाधान होने वाला नहीं है.