ETV Bharat / city

विधायक कालीचरण सराफ ने CM गहलोत को फिर लिखा पत्र, शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग की

जयपुर से रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग करते हुए पूर्व विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री गहलतो को पत्र लिखा. सराफ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यापारी वर्ग पहले ही भयंकर वित्तीय संकट से गुजर रहा है उस पर अनावश्यक रूप से रात्रि कर्फ्यू जारी रखने की सरकार की जिद के कारण लोगों का काम धंधा चौपट हो गया.

कालीचरण सराफ ने लिखा गहलोत,को पत्र  Kalicharan Saraf wrote a letter to Gehlot
कालीचरण सराफ
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री ओर विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री गहलोत को रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग करते हुए पत्र लिखा. सराफ ने अशोक गहलोत से हठधर्मिता छोड़ने का आग्रह करते हुए व्यापारियों के हित में शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाने अथवा ढील देने की मांग की है. सराफ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यापारी वर्ग पहले ही भयंकर वित्तीय संकट से गुजर रहा है उस पर अनावश्यक रूप से रात्रि कर्फ्यू जारी रखने की सरकार की जिद के कारण सारा काम धंधा चौपट होने से उसकी कमर ही टूट चुकी है.

पढ़ेंः धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

पिछले दस महीनों में से लगभग 6 माह लॉकडाउन के कारण व्यापार ठप रहा और लॉकडाउन हटने के बाद व्यापार सामान्य रूप से गति भी नहीं पकड़ पाया था कि रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया. इससे व्यापारियों के सामने और अधिक आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानदारी के लिए सबसे अच्छा समय होता है. क्योंकि ऑफिस या दफ्तर से आकर लोग खरीददारी के लिए निकलते हैं, लेकिन कर्फ्यू के कारण सारा काम धंधा चौपट हो गया.

रेस्टोरेंट, होटल और खाने पीने इत्यादि के व्यापारियों का तो और भी बुरा हाल है. जिनका पूरा काम ही सांय 6 बजे के बाद शुरू होता है. जो कर्फ्यू की वजह से बंद होने की कगार पर है. रात्रि कर्फ्यू के कारण जयपुर में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित हो रहा है.

पढ़ेंः नागौरः स्व. बलदेवराम मिर्धा की 132वीं जयंती पर किसान नेताओं ने की पुष्पांजलि अर्पित

सराफ ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि कोविड के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए देश के अन्य शहरों में रात्रि कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन जयपुर के व्यापारियों की ओर से बार-बार आग्रह करने के बाद भी राज्य सरकार ने शहर से कर्फ्यू हटाने का निर्णय नहीं लिया है. जबकि व्यापारियों की ओर से कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और भविष्य में स्वंय के और ग्राहकों की ओर से भी नियमों की पालना करने का भरोसा दिया जा रहा है, लेकिन राज्य की असंवेदनशील सरकार हठधर्मिता दिखाते हुए रात्रि कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दे रही है. जिससे शहर के व्यापारियों में आक्रोश है.

सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है और वैक्सीन भी आ चुकी है इसलिए विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे व्यापारी वर्ग की व्यथा को समझकर तुरन्त शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाने अथवा ढील देने के आदेश दें जिससे आर्थिक रूप से त्रस्त व्यापारियों को राहत मिल सके.

जयपुर. पूर्व मंत्री ओर विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री गहलोत को रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग करते हुए पत्र लिखा. सराफ ने अशोक गहलोत से हठधर्मिता छोड़ने का आग्रह करते हुए व्यापारियों के हित में शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाने अथवा ढील देने की मांग की है. सराफ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यापारी वर्ग पहले ही भयंकर वित्तीय संकट से गुजर रहा है उस पर अनावश्यक रूप से रात्रि कर्फ्यू जारी रखने की सरकार की जिद के कारण सारा काम धंधा चौपट होने से उसकी कमर ही टूट चुकी है.

पढ़ेंः धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

पिछले दस महीनों में से लगभग 6 माह लॉकडाउन के कारण व्यापार ठप रहा और लॉकडाउन हटने के बाद व्यापार सामान्य रूप से गति भी नहीं पकड़ पाया था कि रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया. इससे व्यापारियों के सामने और अधिक आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानदारी के लिए सबसे अच्छा समय होता है. क्योंकि ऑफिस या दफ्तर से आकर लोग खरीददारी के लिए निकलते हैं, लेकिन कर्फ्यू के कारण सारा काम धंधा चौपट हो गया.

रेस्टोरेंट, होटल और खाने पीने इत्यादि के व्यापारियों का तो और भी बुरा हाल है. जिनका पूरा काम ही सांय 6 बजे के बाद शुरू होता है. जो कर्फ्यू की वजह से बंद होने की कगार पर है. रात्रि कर्फ्यू के कारण जयपुर में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित हो रहा है.

पढ़ेंः नागौरः स्व. बलदेवराम मिर्धा की 132वीं जयंती पर किसान नेताओं ने की पुष्पांजलि अर्पित

सराफ ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि कोविड के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए देश के अन्य शहरों में रात्रि कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन जयपुर के व्यापारियों की ओर से बार-बार आग्रह करने के बाद भी राज्य सरकार ने शहर से कर्फ्यू हटाने का निर्णय नहीं लिया है. जबकि व्यापारियों की ओर से कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और भविष्य में स्वंय के और ग्राहकों की ओर से भी नियमों की पालना करने का भरोसा दिया जा रहा है, लेकिन राज्य की असंवेदनशील सरकार हठधर्मिता दिखाते हुए रात्रि कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दे रही है. जिससे शहर के व्यापारियों में आक्रोश है.

सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है और वैक्सीन भी आ चुकी है इसलिए विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे व्यापारी वर्ग की व्यथा को समझकर तुरन्त शहर से रात्रि कर्फ्यू हटाने अथवा ढील देने के आदेश दें जिससे आर्थिक रूप से त्रस्त व्यापारियों को राहत मिल सके.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.