ETV Bharat / city

जयपुर में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, पिस्टल की नोक पर पहले अपहरण फिर लूट - kidnapping

राजधानी जयपुर में लगातार लूट की नई-नई वारदातें सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला मानसरोवर थाना इलाके से सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक युवक को अपहरण करके लूट लिया है. जानें पूरा मामला...

kidnapping in jaipur
mansarovar thana
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:07 AM IST

जयपुर राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों द्वारा पिस्टल की नोक पर एक युवक का अपहरण करने और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर भरतपुर जिले के बयाना निवासी 20 वर्षीय नारायण सिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें - भरतपुर: नाबालिग से कुकर्म मामले में आरोपी लिपिक राहुल कटारा ने किया आत्मसमर्पण

कनपटी पर पिस्टल तान कर किया अपहरण

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित किसी काम से नारायण विहार की ओर जा रहा था. तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रवि गुर्जर और श्रीकांत शर्मा नामक दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे. बदमाशों ने पीड़ित की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर उसे रोका. पीड़ित कुछ समझ पाता तभी बदमाशों ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल तान दी और उसे उसकी गाड़ी से बाहर खींच लिया.उसके बाद बदमाश पीड़ित को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए. पीड़ित को एक सुनसान जगह ले जाने के बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और 65 हजार रुपए नकद, सोने की चेन व पर्स लूट लिया. पीड़ित को काफी देर तक कार में घुमाने के बाद रास्ते में पटक कर बदमाश फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - भीषण आग ने मचाया कोहराम: चपेट में आए कई दुकान और मकान, देखें VIDEO

उसके बाद पीड़ित ने राहगीरों से मदद मांग मानसरोवर थाने पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 427 व 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है. दोनों बदमाश पीड़ित के परिचित है. ऐसे में पुलिस किसी पुरानी रंजिश या आपसी लेनदेन के चलते बदमाशों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है.

जयपुर राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों द्वारा पिस्टल की नोक पर एक युवक का अपहरण करने और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर भरतपुर जिले के बयाना निवासी 20 वर्षीय नारायण सिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें - भरतपुर: नाबालिग से कुकर्म मामले में आरोपी लिपिक राहुल कटारा ने किया आत्मसमर्पण

कनपटी पर पिस्टल तान कर किया अपहरण

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित किसी काम से नारायण विहार की ओर जा रहा था. तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रवि गुर्जर और श्रीकांत शर्मा नामक दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे. बदमाशों ने पीड़ित की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर उसे रोका. पीड़ित कुछ समझ पाता तभी बदमाशों ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल तान दी और उसे उसकी गाड़ी से बाहर खींच लिया.उसके बाद बदमाश पीड़ित को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए. पीड़ित को एक सुनसान जगह ले जाने के बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और 65 हजार रुपए नकद, सोने की चेन व पर्स लूट लिया. पीड़ित को काफी देर तक कार में घुमाने के बाद रास्ते में पटक कर बदमाश फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - भीषण आग ने मचाया कोहराम: चपेट में आए कई दुकान और मकान, देखें VIDEO

उसके बाद पीड़ित ने राहगीरों से मदद मांग मानसरोवर थाने पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 427 व 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है. दोनों बदमाश पीड़ित के परिचित है. ऐसे में पुलिस किसी पुरानी रंजिश या आपसी लेनदेन के चलते बदमाशों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.